युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के वह स्टार रहे हैं, जिन्होंने भारत को 2007 20-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, मगर फ्रेंडली टी-20 लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं। इस बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं और लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से उम्मीदवार बन सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा है।
उन्हें गुरदासपुर के वर्तमान सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की जगह चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। आपको बता दें कि इस निर्वाचन क्षेत्र से विनोद खन्ना और सनी देओल जैसे सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को बीजेपी ने चुनाव लड़वा चुका है।
नितिन गडकरी से मिले थे युवराज सिंह
हाल ही में युवराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वहीं इसके अलावा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के भी बीजेपी में वापसी की खबरें हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव का टिकट कटने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह अमृतसर से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में फिर शामिल होने की संभावना है।