Advertisment

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से लगाया था पहला वनडे शतक उसे अंतरिक्ष में भेजा गया

युवराज सिंह पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिनका खास बल्ला अंतरिक्ष में भेजा गया। यह वही बल्ला है, जिससे उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh (Image Credit Twitter)

भारत के पू्र्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिनका खास बल्ला अंतरिक्ष में भेजा गया। यह वही बल्ला है, जिससे युवराज सिंह ने अपना पहला वनडे शतक लगाया था। युवी ने अपने 40वें जन्मदिन पर घोषणा की थी कि वह 25 दिसंबर को कोलेक्सियन के सहयोग से एनएफटी संग्रह के साथ आएंगे। कंपनी ने युवराज के एनएफटी को जारी करने के लिए उनके साथ साझेदारी की है।

Advertisment

कंपनी के मुताबिक युवराज के बल्ले के अंतरिक्ष में भेजे जाने की क्लिप अगले एक साल में अपलोड कर दी जाएगी। इसके साथ नेटिजन्स के पास वीडियो का मालिकाना हक खरीदने का भी उचित मौका होगा।

इसको लेकर युवराज सिंह ने कहा कि वह अपने बल्ले को एनएफटी स्पेसफ्लाइट के साथ साझा करने से रोमाचिंत है। उन्होंने कहा कि इन नए प्लेटफॉर्म से जुड़ने से प्रशंसकों के साथ उनका रिश्ता और गहरा होगा। उन्होंने कहा इस बल्ले से पहला शतक लगाया था।

युवराज ने कहा, 'मैं अपने बल्ले को एनएफटी स्पेसफ्लाइट के साथ साझा करने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हूं। इस नए प्लेटफॉर्म से जुड़ने से प्रशंसकों के साथ मेरा रिश्ता और गहरा होगा। मैंने इस बल्ले से पहला शतक लगाया था।'

Advertisment

युवी ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा पहला वनडे शतक

युवराज सिंह ने अपना पहला वनडे शतक 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में बनाया था। पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद भारत ने 276 रन का स्कोर बनाया। वीरेंद्र सहवाग ने अर्धशतक बनाया, लेकिन मैच में सभी के हीरो युवराज सिंह रहे।

27वें ओवर में कप्तान सौरव गांगुली के आउट होने के बाद युवराज सिंह आये और आखिरी ओवर तक खेलना सुनिश्चित किया। उन्होंने शानदार तरीक से बल्लेबाजी की। वह 85 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद भारत ने खालिद महमूद सुजौन की अगुवाई वाली बांग्लादेश को 27.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच 200 रन से जीत लिया। युवराज को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान ने 7.3 ओवर में चार विकेट लिए।

Cricket News India General News