in

युवराज सिंह ने जिस बल्ले से लगाया था पहला वनडे शतक उसे अंतरिक्ष में भेजा गया

युवराज सिंह ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला शतक बनाया था।

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh (Image Credit Twitter)

भारत के पू्र्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिनका खास बल्ला अंतरिक्ष में भेजा गया। यह वही बल्ला है, जिससे युवराज सिंह ने अपना पहला वनडे शतक लगाया था। युवी ने अपने 40वें जन्मदिन पर घोषणा की थी कि वह 25 दिसंबर को कोलेक्सियन के सहयोग से एनएफटी संग्रह के साथ आएंगे। कंपनी ने युवराज के एनएफटी को जारी करने के लिए उनके साथ साझेदारी की है।

कंपनी के मुताबिक युवराज के बल्ले के अंतरिक्ष में भेजे जाने की क्लिप अगले एक साल में अपलोड कर दी जाएगी। इसके साथ नेटिजन्स के पास वीडियो का मालिकाना हक खरीदने का भी उचित मौका होगा।

इसको लेकर युवराज सिंह ने कहा कि वह अपने बल्ले को एनएफटी स्पेसफ्लाइट के साथ साझा करने से रोमाचिंत है। उन्होंने कहा कि इन नए प्लेटफॉर्म से जुड़ने से प्रशंसकों के साथ उनका रिश्ता और गहरा होगा। उन्होंने कहा इस बल्ले से पहला शतक लगाया था।

युवराज ने कहा, ‘मैं अपने बल्ले को एनएफटी स्पेसफ्लाइट के साथ साझा करने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हूं। इस नए प्लेटफॉर्म से जुड़ने से प्रशंसकों के साथ मेरा रिश्ता और गहरा होगा। मैंने इस बल्ले से पहला शतक लगाया था।’

युवी ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा पहला वनडे शतक

युवराज सिंह ने अपना पहला वनडे शतक 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में बनाया था। पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद भारत ने 276 रन का स्कोर बनाया। वीरेंद्र सहवाग ने अर्धशतक बनाया, लेकिन मैच में सभी के हीरो युवराज सिंह रहे।

27वें ओवर में कप्तान सौरव गांगुली के आउट होने के बाद युवराज सिंह आये और आखिरी ओवर तक खेलना सुनिश्चित किया। उन्होंने शानदार तरीक से बल्लेबाजी की। वह 85 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद भारत ने खालिद महमूद सुजौन की अगुवाई वाली बांग्लादेश को 27.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच 200 रन से जीत लिया। युवराज को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान ने 7.3 ओवर में चार विकेट लिए।

Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

अंडर-19 एशिया कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत से बाबर आजम खुश, जूनियर टीम की जमकर तारीफ की

Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

AUS vs ENG 3rd Test : इंग्लैंड का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, पहले दिन 185 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1