राजस्थान रॉयल के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब कुल 184 विकेट है। चहल ने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 183 विकेट है।
बता दें कि आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गॉर्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास
उनके इस फैसले को राजस्थान के गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। इस दौरान 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए। उन्होंने आते ही दूसरी गेंद पर केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
उनके पीछे अब चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो है, जिनके नाम 183 विकेट है, जबकि मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं।
कोलकाता की टीम ने बनाए 149 रन
मुकाबले की बात करें तो युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। इस तरह केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए वेंकटेश ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे।
वहीं राजस्थान की ओर से युजवेंद्र ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने मैच में पहला विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। उनके पीछे अब ड्वेन ब्रावो और पीयूष चावला है। ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट हासिल किए। संदीप शर्मा और केएम आसिफ को 1-1 विकेट मिला।