इंडियन टी-20 लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगा। इस बीच सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। ऐसे में जो खिलाड़ी ऑक्शन पूल में जाएंगे, उनमें ऑक्शन को लेकर खासा उत्साह होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल इसको लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल वीडियो में एक साथ बैठे दिख रहे हैं और खाना खा रहे हैं। तभी शार्दुल लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से पूछते हैं कि मेगा ऑक्शन में उनके लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास क्या बजट है। जिस पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि बेस प्राइस।
इसी वक्त युजवेंद्र चहल बोलते हैं कि भगवान के लिए बजट नहीं होता ब्रो। बता दें कि शार्दुल ठाकुर को साथी खिलाड़ी और फैंस प्यार से लॉर्ड के नाम से पुकारते हैं और इसलिए चहल ने ठाकुर को भगवान कहते हुए चुटकी ली।
यहां देखिए वीडियो-
View this post on Instagram
केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ में खरीदा
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना है। राहुल को 17 करोड़ रुपये में खरीदा गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 9.2 करोड़ रुपये, जबकि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा। वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर दोनों को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। इसलिए दोनों खिलाड़ी मेगा ऑक्शन पूल में शामिल होंगे।
इंडियन टी-20 लीग 2022 में 10 टीमें खेलेंगी और टूर्नामेंट के मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इससे पहले चेन्नई ने 2021 संस्करण का खिताब अपने नाम किया। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता को हराकर चौथी बार खिताब जीता।