Advertisment

'ऐसा लग रहा है घास को पानी नहीं मिला' जब युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद सिराज का उड़ाया मजाक

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के समाप्त होने के बाद युवजेंद्र चहल ने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को ट्रोल किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yuzvendra Chahal, Mohd Siraj and Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)

Yuzvendra Chahal, Mohd Siraj and Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम ने रविवार 27 फरवरी को खेले गए अंतिम व आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह एक शानदार सीरीज थी, क्योंकि भारत ने तीनों मैच आसानी से जीते। वहीं मैच के समाप्त होने के बाद युवजेंद्र चहल ने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को ट्रोल किया।

Advertisment

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। वीडियो में जब युजवेंद्र चहल श्रेयस अय्यर के साथ बल्लेबाजी के बारे में बातचीत कर रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज वहां पहुंचते हैं। सिराज के पहुंचते ही चहल ने उनका स्वागत किया और उनके गोल्डेन बालों के मजे लिए।

युजवेंद्र चहल ने बालों को लेकर उड़ाया मजाक

चहल ने सिराज का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर आप इनके बाल देखेंगे तो ऐसा लग रहा है कि घास को पानी नहीं मिला है और घास सुख गई है। सिराज ने वीडियो में इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि वीडियो के अंत में सिराज ने श्रेयस अय्यर को मैच जीताने वाली पारी के लिए बधाई दी।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था और इसलिए श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। 27 वर्षीय अय्यर ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और तीनों मैच में नाबाद अर्धशतक बना डाले। जिसका परिणाम हुआ कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला।

सीरीज में अपने प्रदर्शन से श्रेयर अय्यर काफी खुश थे और खेल के बाद उनकी टिप्पणियों से यह साफ दिखा। मैच के बाद बातचीत में श्रेयस अय्यर ने कहा कि तीनों नॉक स्पेशल थे, लेकिन इनमें एक चुनूंगा, जो महत्वपूर्ण क्षण में आया। फॉर्म में आने के लिए केवल एक गेंद की जरूरत होती है, जब तक कि आप गेंद पर नजरें गड़ाए हुए हैं और इसे उसकी योग्यता के आधार पर खेल रहे हैं। विकेट कल की तुलना में आज थोड़ा तेज था।

Cricket News India General News T20-2022 Sri Lanka Yuzvendra Chahal Shreyas Iyer Mohammed Siraj India vs Srilanka