Advertisment

इस खिलाड़ी की गलती से ड्रीम हैट्रिक से चूके युजवेंद्र चहल, कैच छूटने के बाद कुछ इस तरीके से दी प्रतिक्रिया

मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने 23 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन युजवेंद्र चहल अपनी पहली इंडियन टी-20 लीग हैट्रिक से चूक गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने 23 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन युजवेंद्र चहल अपनी पहली इंडियन टी-20 लीग हैट्रिक से चूक गए। करुण नायर जो स्थानापन्न फिल्डर के रूप में मैदान पर आए थे और पहली स्लीप में उन्होंने एक आसान से कैच को ड्राप कर दिया, जिससे चहल की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई। इशान किशन और तिलक वर्मा की अच्छी साझेदारी के बावजूद चहल ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।

Advertisment

दरअसल चहल मुंबई की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर टिम डेविड को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद डेनियल सैम्स भी बड़े शॉट के लिए गए और लॉन्ग ऑन पर लपक लिए गए। जिससे मैच राजस्थान के पक्ष में आ गया। इसके बाद हैट्रिक गेंद के लिए चहल ने मुरुगन अश्विन को एक गुगली फेंकी, जो बल्ले का किनारा लेती हुई स्लीप में गई। और स्लीप में खड़े करुण नायर ने ये कैच ड्रॉप कर दिया।

 

कैच छूटने के बाद चहल को विश्वास नहीं हुआ कि वह हैट्रिक लेने से चूक गए, जो टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि वह मुस्कराते हुए अपनी जर्सी को मुंह में दबाए हुए नजर आए। चहल ने मैच में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए और पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ विकेट लेने का फॉर्म जारी रखा।

मुंबई की लगातार दूसरी हार

इससे पहले मैच में जॉस बटलर ने 68 गेंदों में शानदार शतक बनाया, जिसमें 5 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 193 टांगे। इसके जवाब में मुंबई ने तिलक वर्मा और इशान किशन के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत संघर्ष किया, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

Advertisment

कायरन पोलार्ड ने 22 रन बनाए, लेकिन ये टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी और मुकाबला 23 रन से हार गई। ये मुंबई की लगातार दूसरी हार थी।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Mumbai Rajasthan