युजवेंद्र चहल ने उनके और धनश्री के ब्रेकअप की अफवाह उड़ा रहे लोगों को दिया जवाब

चहल ने फैन्स से पत्नी धनश्री वर्मा के साथ अपने संबंधों के बारे में किसी भी तरह के अफवाहों पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Instagram)

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Instagram)

भारत के सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने फैन्स से पत्नी धनश्री वर्मा के साथ अपने संबंधों के बारे में किसी भी तरह के अफवाहों पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर उड़ी ब्रेकअप की अफवाहें

दरअसल चहल की पत्नी और पेशेवर डांसर धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल' सरनेम हटा लिया। इसके अलावा चहल ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'न्यू लाइफ लोडिंग'। बस चहल के इस पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने को लेकर फैन्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे।

सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप को लेकर दावे किए जाने लगे। इन सारी चीजों को देखते हुए चहल को खुद सामने आना पड़ा और सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक स्टोरी शेयर की।

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चहल ने की लोगों से अपील

चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'आप सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि हमारी रिलेशनशिप को लेकर चल रही किसी भी प्रकार की झूठी खबरों पर विश्वास न करें। कृपया इसे रोक दें। आप सभी को प्यार।'

Advertisment

publive-image

इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'न्यू लाइफ लोडिंग'। हालांकि चहल के इस पोस्ट से किसी तरह की पूरी जानकारी नहीं मिल रही थी। अधिकांश फैन्स चहल की पोस्ट को धनश्री के नाम बदलने वाली बात से जोड़ रहे थे। वहीं कुछ ने अनुमान लगाया कि चहल जल्द ही पिता बन सकते हैं। बहरहाल रिलेशनशिप को लेकर चल रही अफवाहों पर चहल ने लगाम लगा दिया है।

फिलहाल युजवेंद्र चहल जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं हैं। वे इस महीने 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के दौरान एक्शन में दिखेंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

Cricket News Yuzvendra Chahal General News India