Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2013 में युजवेंद्र चहल की जान मुश्किल से बची, 9 साल बाद स्पिनर ने किया खुलासा

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इंडियन टी-20 लीग 2013 में एक क्रिकेटर उनकी जान लेने वाला था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फैंस के बीच अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी चर्चित हैं। चहल अक्सर सोशल मीडिया पर विभिन्न पोस्ट और रील्स साझा करते रहते हैं, जो तुरंत वायरल हो जाते हैं। मैदान पर भी इस खिलाड़ी का मस्तमौला अंदाज दिखता है। वहीं, युजी का हाल ही में संवेदनशील चेहरा सबके सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा किया है।

Advertisment

युजवेंद्र चहल की जान खतरे में थी

इंडियन टी-20 लीग 2022 में राजस्थान से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने अपने साथी खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन व करुण नायर के साथ अपने जीवन से जुड़ा अनसुना किस्सा शेयर किया है। राजस्थान फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें युजी ने बताया कि जब वे 2013 सीजन में मुंबई टीम का हिस्सा थे, तब एक क्रिकेटर ने उनकी जान लेने की कोशिश की थी।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी से मुझे टांग दिया। मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे। अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो...मैं 15वीं मंजिल पर था। अचानक वहां मौजूद बहुत से लोग आए, उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला। मैं बेहोश सा हो गया था, मुझे लोगों ने पानी दिया। उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। तो यह ऐसी घटना थी जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं बाल-बाल बचा था। थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता।"

ये रहा राजस्थान का वो वीडियो

मैदान पर खेल की बात करें तो युजवेंद्र चहल इस सीजन राजस्थान से खेलते हुए कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक काफी किफायती गेंदबाजी है, साथ ही अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलताएं भी दिलाई हैं। चहल ने अब तक 3 मैचों में 9 की औसत और 5.25 की शानदार इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में फिलहाल उमेश यादव के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Mumbai Rajasthan