भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने दल की घोषणा कर दी है। इस बीच भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं उनकी वापसी पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनकी खिंचाई की है। जडेजा ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है।
युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा की एक एडिट की हुई फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर अपलोड किया और साथ में कैप्शन लिखा, 'वेलकम बैक जड्डू पा'। बता दें कि चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने पोस्ट से प्रशंसकों का ध्यान खींचते रहते हैं। वह मंनोरजक तरीके से क्रिकेटरों की टांग खींचना पसंद करते हैं।
यहां देखिए युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी
चोट से उबरकर वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा
दरअसल रवींद्र जडेजा को न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान चोट लगी थी और इस वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले। वहीं अब वह चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें टी-20 और टेस्ट टीम में जगह मिली है। वह भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं।
जडेजा ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है और कई मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाई है। वह अपने कोटा का पूरा ओवर भी अधिकांश करते हैं। चोट से रिकवरी के समय उन्होंने फिल्म पुष्पा के लुक को शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ। वहीं हाल ही में बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह पसीना बहाते नजर आए।
इस बीच युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। भले ही उन्हें ज्यादा विकेट न मिले हो, लेकिन वे अच्छे लय में नजर आए। वह इस प्रदर्शन को अब श्रीलंका के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। दुर्भाग्य से दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।