मुंबई ने इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई। फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज को 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया। हालांकि, कोहनी की चोट से पीड़ित होने की वजह से जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में हिस्सा नहीं लेंगे।
आर्चर को मेगा ऑक्शन में खरीदने के बाद आकाश अंबानी ने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाज के लिए बोली लगाने की कोशिश की। आर्चर को टीम में शामिल करना दृढ़ योजना थी। आकाश अंबानी ने यह भी कहा कि पांच बार के चैंपियन टीम ने तेज गेंदबाज के सभी मांग पर विचार किया और फिर उन्हें खरीदा। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही आर्चर 2022 संस्करण के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जब वह वापस लौटेंगे तो तो जसप्रीत बुमराह के साथ कमाल की साझेदारी बनाएंगे।
आकाश अंबानी ने जोफ्रा आर्चर को लेकर ये कहा
ऑक्शन के समापन के बाद आकाश अंबानी ने कहा, 'हमने जोफ्रा आर्चर से पहले सभी तेज गेंदबाजों के लिए बोली लगाई थी, लेकिन कीमत ज्यादा हो गई। कल रात योजनाएं बनीं और ऐसा नहीं था कि हम बजट को अलग रख रहे थे। हमने नीलामी से पहले आर्चर से बात की थी, लेकिन कल रात योजना पर मुहर लग गई। हमने सभी बातों को ध्यान में रखा। वह इस साल उपलब्ध नहीं है, लेकिन जब वह फिट और उपलब्ध होंगे तो हमें विश्वास है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ एक शानदार साझेदारी करेंगे।'
जहीर खान को बेसब्री से इंतजार
साथ ही मुंबई के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने कहा कि वह बुमराह-आर्चर जोड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहीर खान ने यह भी कहा कि इंतजार निश्चित रूप से सफल होगा, जब दो दिग्गज तेज गेंदबाज इंडियन टी-20 लीग में मुंबई की ओर से एक साथ खेलेंगे। जहीर खान ने कहा, 'आप मैदान पर उन दोनों गेंदबाजों की जोड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं भी इंतजार में हूं। दो महान तेज गेंदबाजों को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखना और मुझे खुशी है कि यह संभव लगता है।
इस बीच दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में मुंबई ने ईशान किशन (15.25 करोड़) जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़) को खरीदने के लिए एक मोटी रकम खर्च की। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया था।