पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, PCB चीफ जका अशरफ ने अचानक दिया इस्तीफा, फैंस ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल

Check out PCB Management Committee head Zaka Ashraf has resigned from his position on Friday, January 19

author-image
Joseph T J
New Update
Zaka Ashraf

Zaka Ashraf

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने भी शुक्रवार शाम इस्तीफा की घोषणा कर दी। अचानक उनके इस्तीफे की खबर 19 जनवरी की शाम सोशल मीडिया वायरल हो गई। इससे पहले गुरुवार को मिकी आर्थर समेत एनसीए के तीनों कोच ने इस्तीफा दे दिया था।

बाबर आजम की निजी चैट लीक करने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा

Advertisment

कल शाम को अचानक से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति की चौथी बैठक के अंत में इस फैसले की घोषणा की. उन्होंने पीसीबी की प्रबंध समिति की चौथी बैठक की भी अध्यक्षता की।

अशरफ ने प्रबंधन समिति के सदस्यों, पीसीबी प्रबंधन और कर्मचारियों को इस कार्यकाल के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। प्रबंधन समिति के सदस्यों और पीसीबी प्रबंधन ने अध्यक्ष एमसी के नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त किया, ”पीसीबी की हाल ही में जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है।

जका अशरफ के हवाले से बयान में आगे कहा गया, "बैठक के अंत में, श्री जका अशरफ ने घोषणा की कि उन्होंने एमसी के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा माननीय संरक्षक कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर को सौंपने का फैसला किया है।"

Advertisment

विशेष रूप से, अशरफ पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में थे, खासकर वनडे विश्व कप 2023 के दौरान, जहां पाकिस्तान बेहद निराशाजनक दौर से गुजर रहा था और भयानक प्रदर्शन किया था।

पूर्व कप्तान बाबर आजम की निजी चैट लीक करने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अशरफ ने क्रिकेट टीम में कई बदलाव किए। जिनमें कप्तान से लेकर टीम मैनेजमेंट में बदलाव प्रमुख थे। इन सबके बाद भी टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखा। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

Zaka Ashraf resigns Zaka Ashraf PCB