शुभमन गिल के पहले इंटरनेशनल शतक को देख सोशल मीडिया पर फैन्स ने की वाहवाही

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने अपना पहला वनडे शतक जमाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shubman Gill perished after a high-class 130 runs off 97 balls against Zimbabwe in the third ODI (Image Source: Twitter)

Shubman Gill perished after a high-class 130 runs off 97 balls against Zimbabwe in the third ODI (Image Source: Twitter)

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने अपना पहला वनडे शतक जमाया। भारत ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने 63 रनों की साझेदारी की।

Advertisment

राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं शिखर धवन ने 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद शुभमन गिल और इशान किशन ने भारत की पारी को संभाला और शानदार तरीके से बड़े स्कोर की नींव रखी। बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने 61 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और अच्छी लय में दिखे।

शुभमन गिल ने जड़ा पहला शतक

हालांकि, शुभमन गिल ने भारत के लिए बेहतरीन पारी खेली। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उन्होंने रन बनाना जारी रखा और इसे बड़ी पारी में तब्दील किया। उन्होंने 82 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक बनाया। वह आखिरी ओवर में 97 गेंदों में 130 रन बनाकर आउट हुए।

बल्लेबाजों के लिए लगने वाले कठिन ट्रैक पर शुभमन गिल ने इसे आसान बना दिया। वह अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और 2023 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करने का पूरा फायदा उठाया।

Advertisment

उनके इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने गिल की खूब तारीफ की। एक प्रशंसक ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। इसके अलावा अन्य प्रशंसक ने भी उनके तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने गिल के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक पर बधाई दी।

फैन्स ने दिए प्रतिक्रियाएं-

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए। शिखर धवन ने 40 रन बनाए, जबकि इशान किशन ने 50 रनों की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 30 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

Shubman Gill General News India Cricket News Zimbabwe vs India 2022 Zimbabwe