जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया। उसने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। जैसे ही ब्रैड इवांस ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर सिंगल लिया, जिम्बाव्बे की टीम ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन गई। जिम्बाव्बे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली जीत हासिल की है।
तीसरे वनडे मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया को 141 रन पर आउट करने के बाद जिम्बाव्बे ने 39वें ओवर में तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय मैचों में ऑलआउट किया है। जैसे ही इवांस ने विजयी शॉट लगाया, पूरे जिम्बाव्बे डगआउट में जश्न का माहौल हो गया। खिलाड़ी और कोच एक-दूसरे को बधाई देने लगे।
The moment Zimbabwe made history! #AUSvZIM pic.twitter.com/NfGA9zxT4W
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 3, 2022
रयान बर्ल ने चटकाए पांच विकेट
जिम्बाव्बे के लिए जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर रयान बर्ल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को घुटने के बल ला दिया। उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। वॉर्नर ने 96 गेंदों में 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। बहरहाल वह सिर्फ 6 रन से अपने से शतक से चूक गए।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया
ऑस्ट्रेलिया भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया था। इस प्रकार इस सीरीज को उसने 2-1 से जीता। जीत के बाद जिम्बाव्बे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कहा कि हमने पूरी तरह से संघर्ष दिखाया। यह खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन का एक वसीयतनामा था।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखे तो आप किसी भी दिन हार सकते हैं और हमने आज वही देखा। वे शुरुआत में गेंद के साथ शानदार थे।