Advertisment

शुभमन गिल के फैन है जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दी ये हरकत

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रैड ने कहा कि, "मैं गिल का सबसे बड़ा फैन हूँ और इसलिए मुझे उनकी जर्सी भी मिली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman Gill: (Image Source: Twitter)

Shubman Gill: (Image Source: Twitter)

शुभमन गिल ने सोमवार 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अपना पहला शतक दर्ज किया। मैच जिताने वाले शतक के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेटर ब्रैड इवांस गिल के फैन बन गए और  उन्होंने जाकर उनसे मुलाकात भी की। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी हरकत कर दी जो एक बड़ा फैन अपने खिलाड़ी के लिए करता है। दरअसल, मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह गिल द्वारा दी गई जर्सी लेकर पहुँच गए।

Advertisment

जर्सी लेकर पहुंच गए इवांस

शुभमन की जर्सी लाने के पीछे का कारण बताते हुए इवांस ने कहा कि वह गिल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें गिल की बल्लेबाजी देखते हुए बहुत मजा आया। साथ ही, ब्रैड ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने शुभमन गिल को इंडियन टी-20 लीग में खेलते देखा है, जहां उन्होंने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा, उन्होंने पिछले साल गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल के मैच जिताने वाले 91 रन की भी प्रशंसा की।

शुभमन गिल हैं वर्ल्ड क्लास प्लेयर: ब्रैड इवांस

Advertisment

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रैड ने कहा कि, "मैं गिल का सबसे बड़ा फैन हूँ और इसलिए मुझे उनकी जर्सी भी मिली है। अब मैं उनके खिलाफ मैच खेल रहा हूँ। वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "पहले मैच से ही बात करें तो आप बस बता सकते हैं ... उदाहरण के तौर पर जब वह सिंगल के लिए जाते हैं वह गेंद वहीं मारते हैं जहां वह चाहते हैं। यह एक कौशल है, और यह वर्षों के अभ्यास के बाद आता है। मैं कभी-कभी उन्हें टीवी में देखता हूं। गिल कितने अच्छे इंसान हैं इसलिए मैं उनका एक प्रशंसक हूं। मैंने उन्हें टीवी पर इंडियन टी-20 लीग और ऑस्ट्रेलिया में देखा जब उन्होंने वह टेस्ट सीरीज जीती थी। इसलिए मैं उनका फैन हूँ। उनके खिलाफ खेलना बेहद शानदार था।

ब्रैड इवांस ने अपने 10 ओवरों में 5.4 की इकॉनमी से 54 रन देकर पांच विकेट लिए। दूसरी ओर, शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की तेज पारी खेली, जिसने भारतीय टीम को 289/8 के स्कोर पर पहुंचा दिया। वहीं, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के महत्वपूर्ण 115 रन के बावजूद टीम अंतिम ओवर में 276 रन पर सिमट गई।

India General News Zimbabwe Shubman Gill Zimbabwe vs India 2022 ZIM vs IND