in

Free Fire MAX में यह 3 चीज कर लिया तो कोई नहीं हरा पाएगा आपको, जानें?

Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप जीत सकते हैं अधिक से अधिक मैच 

FREE FIRE Gun Skins
FREE FIRE Gun Skins

Free Fire MAX में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने की कोशिश करता है। हालांकि, यह आसान नहीं है। जीत प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और कुछ चीज़ों का ध्यान रखकर आप प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे जीत प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। उसके बाद आप एकदम टॉप पर पहुँच जाएंगे।

Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप जीत सकते हैं अधिक से अधिक मैच

3) Free Fire MAX की सेटिंग्स और कंट्रोल्स को सटीक रखें

सही कंट्रोल्स रखना जरुरी है (Image via Garena)

अगर आप बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो फिर आपको सेटिंग्स को सही रखना है। सेंसिटिविटी सेटिंग्स को पॉइंट पर रखें और इसके अलावा कंट्रोल्स पर भी ध्यान दें।

LSG

KKR vs LSG मुकाबले में फुटबॉल क्लब मोहन बागान को ट्रिब्यूट देने के लिए इस अनोखी जर्सी में नजर आएगी LSG, फैंस बोले- ”लगता है पान खाकर जर्सी बनाई है’

WWE wrestlemania 39 john cena

WWE को जल्द मिलने वाला है दूसरा John Cena, इस स्टार रेसलर्स का नाम आया सामने