FREE FIRE Gun Skins: Free Fire में गेमर्स को बैटल के दौरान अपने अपोनेन्ट को मारने के लिए कई हथियार मिलते हैं। इसके साथ ही डेवलपर्स गेमप्ले को और भी अधिक बेहतरीन बनाने के लिए अपने यूजर के लिए नई-नई गन स्किनस जारी करते रहते हैं। गौर करने वाली बात है कि इन GUNS के साथ आपको स्पेशल एबिलिटिस भी मिलती हैं जिनकी कई खूबीयां होती हैं।
गेमर स्किनस के साथ किसी भी GUN की ओवरऑल परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हैं, जिसमें उसकी डैमेज और रेंज बढ़ जाती है। इस स्किनस के बदौलत गेमर्स मैच में दूसरे खिलाड़ियों पर कहर बरसा सकते हैं और अपने kills के स्टैट को सुधार सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 5 FREE FIRE Gun Skins की बात करेंगे जो काफी भयंकर हैं
# FREE FIRE: FAMAS – Demonic Grin
सूची में पांचवें नंबर पर आने वाली यह बंदूक आपको काफी अच्छा अनुभव देगी। जब गेमर दुश्मनों पर FAMAS फायर करता है तो यह स्किन आपके gun के बेस डैमेज को बढ़ाती है। बता दें कि यह gun skin आपके डैमेज और फ़ाइरिंग रेट को बढ़ाती हैं। हालांकि, इससे रिलोड टाइम थोड़ा कम हो जाता है।