Advertisment

बुरी खबर: KRAFTON ला रही नई गेम, BGMI अब नहीं होगा UNBAN!

PUBG और BGMI गेम्स के निर्माता क्राफ्टन जल्द ही भारत में एक नया मोबाइल-विशिष्ट गेम लॉन्च करेंगे। इस गेम का नाम Road to Valor: Empires है

author-image
Manoj Kumar
New Update
BGMI UNBAN

BGMI UNBAN

भारत सरकार द्वारा आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत BGMI पर बैन लगाया गया था। इस खबर ने भारत के इसपोर्ट्स गेमिंग समुदाय को हिलाकर रख दिया क्योंकि कई इसपोर्ट्स प्लेयर्स और कंटेन्ट क्रीऐटर के करियर पर रोक लग गया था। तब से भारत में BGMI की वापसी को लेकर कई खबर और अफवाहें चर्चा में रही हैं लेकिन KRAFTON की तरफ से कोई भी बात सामने नहीं आई थी जिससे इस बातों की पुष्टि की जा सके और लोगों का टूटता भरोसा फिर से वापस लौटे।

ऐसे में भारत में Krafton नया गेम लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है और फैंस को यह डर है कि BGMI का खात्मा होने को है।

'Road to Valor: Empires' है गेम का नाम

PUBG और BGMI गेम्स के निर्माता क्राफ्टन जल्द ही भारत में एक नया मोबाइल-विशिष्ट गेम लॉन्च करेंगे। इस गेम का नाम Road to Valor: Empires है और इसे क्राफ्टन इंडिया और भारत के सीईओ सीन सोहन द्वारा शेयर किया गया है। गेम को ड्रीमोशन द्वारा विकसित किया गया है, जिसे क्राफ्टन ने 2021 में अधिग्रहित किया था।

इस डेवलपर ने पहले से ही भारत में Ronin: The Last Samurai, Road to Valour: World War II, and GunStrider: Tap Strike जैसे गेम लॉन्च किए हैं। 

क्या BGMI अब नहीं होगा UNBAN?

ऐसे में कहना गलत है कि BGMI भारत में UNBAN नहीं होगा। दरअसल, हाल ही में ऐसी लीक सामने आई हैं कि BGMI की वापसी के लिए कंपनी ने काम जोरों शोरों से शुरू कर दिया है। कुछ यूट्यूबर और सोशल मीडिया अकाउंट से इस बारे में पुख्ता सबूत दिए हैं और इस खबर को एसपोर्ट्स कम्युनिटी के सामने रखा है।  कुछ यूट्यूबर और सोशल मीडिया अकाउंट से इस बारे में पुख्ता सबूत दिए हैं और इस खबर को एसपोर्ट्स कम्युनिटी के सामने रखा है।

क्राफ्टन ने अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की है और जाहीर सी बात है कि वास इसपर बात नहीं करना चाहते और BGMI return को लेकर हाइप बना रहे हैं। ऐसे में BGMI UNBAN या BGMI return को लेकर जितनी भी अफवाहें मार्केट में फैल रही थी उसपर मुहर लग चुका है कि वह सिर्फ अफवाहें नहीं हैं।

Advertisment
India