BGMI Unban: भारत सरकार द्वारा आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत BGMI पर बैन लगाया गया था। इस खबर ने भारत के इसपोर्ट्स गेमिंग समुदाय को हिलाकर रख दिया क्योंकि कई इसपोर्ट्स प्लेयर्स और कंटेन्ट क्रीऐटर के करियर पर रोक लग गया था। तब से भारत में BGMI की वापसी को लेकर कई खबर और अफवाहें चर्चा में रही हैं। अब ऐसी खबर है कि मार्च के अंत तक BGMI इंडियन गेमिंग कम्युनिटी में मार्च के अंत तक पूरी तरह से वापसी कर लेगा। और एक बार फिर BGMI का क्रेज पूरे देश में होगा।
लेकिन इस सब अफवाहों के बीच एक ऐसी खबर भी सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि BGMI के सर्वर फिर से भारत में बंद होने वाले हैं। दरअसल, गेम इस महीने के अंत तक वापसी कर सकता है। लेकिन क्या आपको मालूम है गेम के प्ले स्टोर में मौजूद न रहने के बावजूद लोग उसे आसानी से क्यों खेल पा रहे हैं? दरअसल, गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
BGMI को लेकर कंपनी की तरफ से जारी हुआ नोटिस!
# BGMI को UNBAN करने के लिए सरकार तैयार नहीं
गेम को बैन करने का मुख्य कारण भारत सरकार द्वारा बनाई गली प्राइवसी का उल्लंघन था। भारत सरकार ने गेम को बैन करने का कारण यह बताया की कंपनी चीन को डेटा बेच रही है। हालांकि, गेम को Tencent की जगह Krafton के अंदर लॉन्च किया गया लेकिन फिर भी सरकार ने इसे बैन किया था।
ऐसे में इसकी कोई गारंटी नहीं की भारत सरकार दोबारा गेम को बैन नहीं करेगी।
# BGMI के सर्वर कुछ दिनों में होंगे बंद
गौरतलब है कि अभी भी भारत में आप गेम को खेल सकते हैं। गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन अगर गेम को वापसी करने में और समय लगता है और गेम नए वर्ज़न और नाम से लॉन्च होगा तो डेटा को ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में गेम के सर्वर को बंद कर दिया जाएगा।