BGMI Return/UNBAN: भारत सरकार की MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) द्वारा BGMI पर बैन लगाने के बाद से सर्वर तो बंद नहीं हुए थे लेकिन गेम में इन-ऐप खरीदारी बंद हो गई थी। आप किसी भी तरह की UC या बंदूक के स्किनस नहीं खरीद सकते हैं। हालाँकि, BGMI को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो आपको हिला कर रख देगी। दरअसल, BGMI गेम में अब UC की कीमत भारतीय रुपये (INR) में दिखनी शुरू हो गई है।
BGMI UNBAN या BGMI return पर बड़ा अपडेट
कुछ यूट्यूबर और सोशल मीडिया अकाउंट से इस बारे में पुख्ता सबूत दिए हैं और इस खबर को एसपोर्ट्स कम्युनिटी के सामने रखा है। ऐसे में लोगों ने BGMI return ने अनुमान लगाना शुरू कर दिए हैं और उनके जान में जान आई है कि कंपनी गेम की वापसी के लिए बड़े कदम उठा रही है और बस कुछ ही हफ्तों में BGMI UNBAN की खबवर पूरे देश में आ जाएगी। हालाँकि, क्राफ्टन ने अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की है और जाहीर सी बात है कि वास इसपर बात नहीं करना चाहते और BGMI return को लेकर हाइप बना रहे हैं।
ऐसे में BGMI UNBAN या BGMI return को लेकर जितनी भी अफवाहें मार्केट में फैल रही थी उसपर मुहर लग चुका है कि वह सिर्फ अफवाहें नहीं हैं।
यहां देखें वह तस्वीर
कंपनी कई दिनों से BGMI के मेंटेनेंस पर कर रही थी काम
आपको बता दें कि BGMI को पिछले कुछ महीनों में कई बार मेंटेनेंस ब्रेक मिला है। इसलिए, आप उम्मीद कर सकते हैं कि क्राफ्टन जल्द ही कुछ अच्छी खबरें सुनाने वाला है। कंपनी गेम को भारतीय बाजार में वापस लाने पर काम कर रही है।