in

BGMI Unban: गेमर्स के लिए बुरी खबर! भारत में सर्वर बैन करने की तैयारी शुरू, जानें किस दिन से नहीं खेल पाएंगे गेम…

BGMI: खबर है कि गेम को फरवरी मार्च के महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है।

BGMI UNBAN BGMI return date
BGMI UNBAN BGMI return date

BGMI Unban : BGMI के इंतजार में फैंस रोज बस दिन गिनते आ रहे हैं। कई ऐसी खबरें आग की तरह फैल रही थी की गेम इस साल 15 जनवरी को वापसी कर रहा है। लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर बस एक लीक सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि गेम को BGMI 2.0 के नाम से लॉन्च लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: PUBG/BGMI में LAG और FPS ड्रॉप की समस्या को इन आसान 6 तरीकों से करें ठीक

यह भी पढ़ें :  गेम अब नहीं आएगा वापस! ग्लोबल इस्पोर्ट्स के मालिक Rushindra Sinha का बड़ा बयान

गौरतलब है कि, बैन होने के बाद BGMI के डेवलपर यह जरूर चाहेंगे की इस बार भी गेम की वापसी में कोई गलती न हो जिसके वजह से फिर से गेम बैन न हो जाए। इस बार सभी बातों का अच्छे से ख्याल रखा जाएगा इसलिए गेम को आने में थोड़ी देर हो रही है। खबर है कि गेम को फरवरी मार्च के महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है। कंपनी को अभी भी गेम में कुछ चीजें ठीक करनी हैं। इसलिए गेमर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

BGMI Unban: 15 फरवरी तक बंद किए जाएंगे BGMI के सर्वर!

हालांकि, इस बीच गेम के सर्वर भी बैन किए जानें की बाद सामने आ रही है। दरअसल, गेम के प्ले स्टोर में मौजूद न रहने के बावजूद लोग उसे आसानी से क्यों खेल पा रहे हैं? आपको बता दें कि गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानें क्यों बैन हो जाएंगे गेम के सर्वर

# BGMI को फिर बैन कर सकती है सरकार

गेम को बैन करने का मुख्य कारण भारत सरकार द्वारा बनाई गली प्राइवसी का उल्लंघन था। भारत सरकार ने गेम को बैन करने का कारण यह बताया की कंपनी चीन को डेटा बेच रही है। हालांकि, गेम को Tencent की जगह Krafton के अंदर लॉन्च किया गया लेकिन फिर भी सरकार ने इसे बैन किया था।

ऐसे में इसकी कोई गारंटी नहीं की भारत सरकार दोबारा गेम को बैन नहीं करेगी।

# BGMI के सर्वर कभी भी हो सकते हैं बंद

गौरतलब है कि अभी भी भारत में आप गेम को खेल सकते हैं। गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन अगर गेम को वापसी करने में और समय लगता है और गेम नए वर्ज़न और नाम से लॉन्च होगा तो डेटा को ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में गेम के सर्वर को बंद कर दिया जाएगा।

मुरली विजय दिनेश कार्तिक DINESH KARTHIK MURLI VIJAY

‘मेरी बीवी वापस कर दे’ मुरली विजय के संन्यास लेते ही दिनेश कार्तिक ने किया डिमांड! वायरल हुआ ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने जसप्रीत बुमराह को फिर दिखाया नीचा, कहा- ‘शाहीन की बराबरी करने की औकात नहीं’