BGMI Unban: बुरी खबर! दोबारा बैन होगा गेम और बंद हो जाएंगे सर्वर...

BGMI UNBAN: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फैंस को 28 जुलाई 2022 को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि उस दिन गेम गूगल प्ले

author-image
Manoj Kumar
New Update
BGMI UNBAN BGMI return date

BGMI UNBAN BGMI return date

BGMI UNBAN: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फैंस को 28 जुलाई 2022 को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि उस दिन गेम गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया गया था। खबर सामने आई की गेम को सस्पेन्ड कर दिया गया है। इस बारे में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI UNBAN) के अधिकारियों ने फैंस की उम्मीद दिलाई की वह गेम की वापसी पर काम कर रहे हैं। क्योंकि प्राइवसी कन्सर्न को लेकर भारत सरकार ने गेम को सर्वर को बंद कर दिया था।

सर्वर बंद होने के बाद भी गेम खेल पा रहे प्लेयर्स

Advertisment

गेम पर अब तक एक बड़ा अपडेट आया है और, फैंस की उम्मीद काफी बढ़ चुकी है। दरअसल, गेम इस जनवरी की 15 तारीख तक वापसी कर सकता है। लेकिन क्या आपको मालूम है गेम के प्ले स्टोर में मौजूद न रहने के बावजूद लोग उसे आसानी से क्यों खेल पा रहे हैं? दरअसल, गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानें वह 2 चीजें जो गेम के (BGMI UNBAN) वापसी से पहले जान लेनी चाहिए

# BGMI को फिर बैन कर सकती है सरकार

गेम को बैन करने का मुख्य कारण भारत सरकार द्वारा बनाई गली प्राइवसी का उल्लंघन था। भारत सरकार ने गेम को बैन करने का कारण यह बताया की कंपनी चीन को डेटा बेच रही है। हालांकि, गेम को Tencent की जगह Krafton के अंदर लॉन्च किया गया लेकिन फिर भी सरकार ने इसे बैन किया था।

Advertisment

ऐसे में इसकी कोई गारंटी नहीं की भारत सरकार दोबारा गेम को बैन नहीं करेगी।

# BGMI के सर्वर कभी भी हो सकते हैं बंद

गौरतलब है कि अभी भी भारत में आप गेम को खेल सकते हैं। गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन अगर गेम को वापसी करने में और समय लगता है और गेम नए वर्ज़न और नाम से लॉन्च होगा तो डेटा को ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में गेम के सर्वर को बंद कर दिया जाएगा।

General News India