BGMI Unban : BGMI के इंतजार में फैंस रोज बस दिन गिनते आ रहे हैं। कई ऐसी खबरें आग की तरह फैल रही थी की गेम इस साल 15 जनवरी को वापसी कर रहा है। लेकिन अभी तक गेम को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर बस एक लीक सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि गेम को BGMI 2.0 के नाम से लॉन्च लिया जाएगा।
लेकिन अब ग्लोबल इसपोर्ट्स के मालिक ने बड़ा बयान दिया है जिससे पूरी इसपोर्ट्स कम्यूनिटी हिल जाएगी।
Rushindra Sinha, ने BGMI UNBAN पर जताई नाराजगी
ग्लोबल इस्पोर्ट्स के मालिक Rushindra Sinha ने देश में BGMI की वापसी पर चर्चा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। वह कुछ हद तक, निराश दिखाई दिए और देश में जल्द ही गेम की वापसी की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए एक बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि, "मेरे ख्याल से गेम अब वापस नहीं आएगा। अगर गेम की वापसी होने वाली रहती तो अब तक ऐसा हो गया रहता। डेवलपर और सरकार की तरफ से बनाई गई चुप्पी इस बात का सबूत है। गौर करने वाली बात ये है कि PUBG NEW STATE के लैन इवेंट होने जा रहे हैं और कंपनी इसपर 1 करोड़ का खर्चा कर रही है। अगर उन्हें गेम को वापस लाना रहता तो फिर PUBG NEW STATE को इतना पुश नहीं दिया जाता।आप लोगों का गेम की वापसी का इंतेजार करना बर्बाद है। "
26 जनवरी को BGMI से लेकर बड़ा अपडेट आएगा सामने!
एक सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबर सामने आ रही है कि BGMI को लेकर 26 जनवरी को बड़ी घोषणा की जाने वाली है। इसमें कई गेमर्स शामिल होंगे जो एक साथ आकर गेम के रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार ने इसपोर्ट्स को अपना लिया है और अब प्लेयर्स के लिए नए रास्ते खुल चुके हैं।
ऐसे में सभी फैंस को इंतजार रहेगा कि आखिर BGMI को लेकर क्या घोषणा 26 जनवरी को होगी।