BGMI Unban: गेमर्स हो जाइए खुश, 26 जनवरी को BGMI मचाने वाला है धमाल... रिलीज डेट का होगा खुलासा!

BGMI UNBAN: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब 28 जुलाई 2022 को गेम गूगल प्ले स्टोर और

author-image
Manoj Kumar
New Update
BGMI LEAKS UNBAN BGMI return date krafton

BGMI UNBAN BGMI return date

BGMI UNBAN: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब 28 जुलाई 2022 को गेम गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया गया था। यह खबर सामने आई की गेम को सस्पेन्ड कर दिया गया है। इस बारे में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI UNBAN) के अधिकारियों ने फैंस की उम्मीद दिलाई की वह गेम की वापसी पर काम कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: साल 2022 में भारत के टॉप 10 BGMI Esports प्लेयर्स

हालांकि, नए साल की शुरुआत से ऐसी खबरें आग की तरह फैल रही थी की गेम इस साल 15 जनवरी को वापसी कर रहा है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, उसके बाद एक तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई जिसमें दावा किया जा रहा है कि गेम को BGMI 2.0 के नाम से लॉन्च लिया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि गेम को UNBAN करने के लिए टेस्टिंग की जा रही है और कुछ फोन के प्ले स्टोर में गेम का Beta version इंस्टाल करने के लिए आ रहा है।

26 जनवरी को BGMI से लेकर बड़ा अपडेट आएगा सामने!

एक सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबर सामने आ रही है कि BGMI को लेकर 26 जनवरी को बड़ी घोषणा की जाने वाली है। इसमें कई गेमर्स शामिल होंगे जो एक साथ आकर गेम के रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार ने इसपोर्ट्स को अपना लिया है और अब प्लेयर्स के लिए नए रास्ते खुल चुके हैं।

ऐसे में सभी फैंस को इंतजार रहेगा कि आखिर BGMI को लेकर क्या घोषणा 26 जनवरी को होगी।

Advertisment

BGMI UNBAN को लेकर टेस्टिंग की तस्वीरें हुई लीक

ऐसा दावा किया जा रहा है कि गेम को BGMI 2.0 के नाम से लॉन्च लिया जाएगा। इसके साथ ही एक तस्वीर जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है उसे एक लीक तस्वीर बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि गेम को UNBAN करने के लिए टेस्टिंग की जा रही है और कुछ फोन के प्ले स्टोर में गेम का Beta version इंस्टाल करने के लिए आ रहा है।

publive-image

दरअसल, गेम को न ही बैन किया गया है न ही उसके सर्वर को हटाया गया है। ऐसे में जिन लोगों के मोबाईल में गेम इंस्टॉल है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह ऐसी खबर है जो भारतीय BGMI फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली है।

India General News