Advertisment

World Esports Championship 2022 : PUBG Mobile के ग्रैंड फाइनल में जानें वाली टॉप 11 टीमों के देखें नाम

World Esports Championship 2022 Play-ins : शानदार  Play-ins के बाद ग्रैंड फ़ाइनल में जाने वाली PUBG मोबाइल की टॉप 11 टीमों

author-image
Manoj Kumar
New Update
World Esports Championship 2022 : PUBG Mobile

World Esports Championship 2022 : PUBG Mobile

World Esports Championship 2022 Play-ins : शानदार  Play-ins के बाद ग्रैंड फ़ाइनल में जाने वाली PUBG मोबाइल की टॉप 11 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। इस Play-ins चरण में प्रत्येक टीम ने तीन दिनों में 18 मैच खेले, और टीम सऊदी अरब ने 308 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया। उन्होंने सात चिकन डिनर अपने नाम करते हुए हुए 143 एलिमिनेशन किए। उन्होंने इस Play-ins में अपना मास्टरक्लास प्रदर्शन किया।

Advertisment

अब प्ले-इन की शीर्ष 11 टीमें 8 से 10 दिसंबर तक होने वाले ग्रैंड फ़ाइनल में पांच अन्य स्क्वाड से भिड़ेंगी। यह टूर्नामेंट मेरुसाका होटल नुसा दुआ, बाली में आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि,  PUBG मोबाइल के अलावा पांच और ईस्पोर्ट्स गेम्स इसी वेन्यू पर हुए हैं।

World Esports Championship 2022 PUBG मोबाइल के लिए ग्रैंड फाइनल की सभी टीमों पर डालिए एक नजर

इस लिस्ट में 16 फाइनलिस्ट के नाम हैं जो World Esports Championship के फाइनल में खेलेंगे, जिसमें प्ले-इन से क्वालीफाई करने वाली 11 टीमें शामिल हैं।

Advertisment
  1. टीम सऊदी अरब
  2. टीम ब्रुनेई
  3. टीम जॉर्डन
  4. टीम इराक
  5. टीम चीनी ताइपे
  6. टीम वियतनाम
  7. टीम मालदीव
  8. टीम मिस्र
  9. टीम श्रीलंका
  10. टीम दक्षिण कोरिया
  11. टीम पाकिस्तान
  12. टीम इंडोनेशिया (मेजबान देश)
  13. टीम तुर्की (क्षेत्रीय क्वालीफायर)
  14. टीम कजाकिस्तान (क्षेत्रीय क्वालीफायर)
  15. टीम ब्राजील (क्षेत्रीय क्वालीफायर)
  16. टीम मोरक्को (क्षेत्रीय क्वालीफायर)

World Esports Championship 2022 Play-ins World Esports Championship 2022 Play-ins (image source: twitter)

प्ले इन की बात करें तो टीम ब्रुनेई ने दूसरा स्थान हासिल किया, लेकिन टीम सऊदी अरब से 69 अंक पीछे थी। इस टीम में R8 Esports के प्लेयर थे जिसने अपने रीजनल टूर्नामेंट में आक्रामक खेल दिखाया था। आयोजनों पर हावी है।

Advertisment

टीम जॉर्डन ने केवल एक चिकन डिनर अर्जित किया, लेकिन टीम के लगातार प्रदर्शन ने उन्हें प्ले-इन के ओवर ऑल  स्टैंडिंग में 230 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करने में मदद की।

टीम इराक और टीम चीनी ताइपे ने क्रमशः 225 और 198 अंक हासिल किए, और टेबल पर चौथे और पांचवें स्थान पर जगह बनाई।

$ 100K के इस ग्रैंड फ़ाइनल इवेंट में 16 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सभी टीमें इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जान लगा देंगे। बता दें कि, तीन दिनों में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, और जो टीम सबसे अधिक अंक ले पाएगी वह वह ट्रॉफी और साथ $50K का विजेता पुरस्कार अपने घर ले जाएगी।

General News