Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप में अंतिम दो ग्रुप मैच एक ही वक़्त पर क्यों शुरू होते हैं?

फीफा वर्ल्ड कप में प्रत्येक ग्रुप के अंतिम दो मैचों को एक ही समय पर शुरू करने के पीछे का कारण 1982 में छिपा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप 2022

FIFA WORLD CUP (image source: twitter)

पूरी दुनिया पर इस समय फीफा वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है। कतर में खेला जा रहा टूर्नामेंट जैसे-जैसे नॉकआउट मुकाबलों की तरफ अग्रसर हो रहा है, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। फिलहाल, इसमें ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच डे के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें प्रत्येक ग्रुप के दोनों मैच एक ही समय पर शुरू हो रहे हैं। इसके पीछे एक बेहद दिलचस्प किस्सा है जिसके बारे में आज आपको पता चलेगा।

Advertisment

डिस्ग्रेस ऑफ गिजोन

दो मैचों का एक ही समय पर शुरू होने के पीछे का किस्सा 1982 के वर्ल्ड कप से जुड़ा है जिसमें एक विवादित घटना घटित हो गई थी। स्पेन के गिजोन में पश्चिम जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बीच मैच के दौरान यह किस्सा हुआ था। उस वक़्त ग्रुप 2 का यह अंतिम मुकाबला था जिसमें अन्य दो टीमें अल्जीरिया और चिली थीं। स्थिति ऐसी थी कि ऑस्ट्रिया इस ग्रुप में चार अंकों (गोल अंतर +3) के साथ शीर्ष पर थी, वहीं अल्जीरिया चार अंकों (गोल अंतर 0) के साथ दूसरे स्थान पर थी।

दूसरी तरफ पश्चिम जर्मनी दो अंकों (गोल अंतर +2) के साथ तीसरे पायदान पर काबिज थी जबकि चिली अपने तीनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। अब ग्रुप के आखिरी मैच में पश्चिम जर्मनी को क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रिया को कम से कम एक गोल के अंतर से हराना था ताकि उनका गोल अंतर अल्जीरिया से बेहतर हो जाए। वहीं, ऑस्ट्रिया को क्वालीफाई करने के लिए दो से अधिक गोल अंतर से नहीं हारना था।
मुकाबला शुरू हुआ और जर्मनी ने 10वें मिनट में ही गोल कर दिया। यहां से एक दिलचस्प वाक्या यह हुआ कि दोनों टीमों ने अटैक करना ही छोड़ दिया। इसके बाद जनता ने आरोप लगाया कि दोनों टीमों ने परिणाम फिक्स किया है लेकिन फीफा ने जवाब दिया कि कोई भी नियम नहीं तोड़ा गया है। इस मैच के बाद फीफा ने निर्णय लिया कि प्रत्येक ग्रुप के अंतिम दो मैचों को एक ही समय पर शुरू करना होगा ताकि इस तरह की घटनाएं फिर ना दोहराई जाएं।
FIFA