in

यूएई और बहरीन में फ्रेंडली मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित

भारतीय टीम यूएई और बहरीन में फ्रेंडली मैच खेलेगी।

India women football Team
India women football Team

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी ने शनिवार से शुरू होने वाले यूएई और बहरीन में होने वाले फ्रेंडली मैचों के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम बुधवार को नई दिल्ली पहुंचेगी और फिर वहां से दो फ्रेंडली मैचों के लिए यूएई जाएगी।

टीम संयुक्त अरब अमीरात टीम के खिलाफ 2 अक्टूबर और ट्यूनीशिया के खिलाफ 4 अक्टूबर को अपना मुकाला खेलेगी। फिलहाल भारतीय टीम झारखंड सरकार की मदद से जमशेदपुर में ट्रेनिंग कर रही है। इसके बाद भारतीय टीम बहरीन जायेगी, जहां वह 10 अक्टूबर को बहरीन के खिलाफ और 13 अक्टूबर को चीनी ताइपे के खिलाफ दो फ्रेंडली मैच खेलेगी।

मुख्य कोच ने जताया आभार

मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी ने कहा कि झारखंड में लगभग एक महीने के प्रशिक्षण के बाद हम संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में इन फ्रैंडली मैचों के लिए जाने से खुश हैं। ये मैच हमारे लिए आवश्यक होंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकेगा कि खिलाड़ियों ट्रेनिंग के दौरान कितनी मेहनत की है।

एआईएफएफ की विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि हम सभी इन मैचों का इंतजार कर रहे हैं। महामारी में ऐसी कठिन परिस्थितियों के दौरान टीम के लिए व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के आभारी हैं।

जारी किया गया शिड्यूल

2 अक्टूबर, भारत बनाम यूएई

4 अक्टूबर, भारत बनाम ट्यूनीशिया

10 अक्टूबर, भारत बनाम बहरीन

13 अक्टूबर, भारत बनाम चीनी ताइपे

टीम-

गोलकीपर- अदिति चौहान, मैबम लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा।

डिफेंडर्स- दलिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, ​​आशालता देवी, रंजना चानू, मिशेल कास्टान्हा, मनीसा पन्ना, अस्तम उरांव।

मिडफील्डर- संगीता बसफोर, इंदुमति काथिरेसन, संजू, मार्टिना थोकचोम।

फॉरवर्ड- डांगमेई ग्रेस, अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा कल्याण, सुमति कुमारी, प्यारी ज़ाक्सा, रेणु।

 

Inzamam Ul Haq

इंजमाम उल हक को पड़ा दिल का दौरा, क्रिकेट जगत में दुआओं का दौर जारी

B Sai Praneeth at Sudirman Cup. (Photo via Getty Images)

सुदीरमन कप: चीन से 0-5 से हारकर भारत की नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की संभावना समाप्त