Advertisment

बार्सिलोना ने जीता ला लीगा का खिताब, 19 साल में पहली बार लियोनल मेसी के बिना टीम बनी चैंपियन, मैच के बाद हुआ बवाल

ला लीगा के खिताबी मुकाबले में रविवार को बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को 4-2 से हराकर 2019 के बाद टाइटल अपने नाम किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
बार्सिलोना ने जीता ला लीगा का खिताब, 19 साल में पहली बार लियोनल मेसी के बिना टीम बनी चैंपियन, मैच के बाद हुआ बवाल

ला लीगा के खिताबी मुकाबले में रविवार को बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को 4-2 से हराकर 2019 के बाद टाइटल अपने नाम किया है। पिछले साल रियल मैड्रिड ने खिताब जीता था। पहली बार बार्सिलोना ने यह खिताब लियोनल मेसी के बगैर हासिल की है। बार्सिलोना की यह 27वीं स्पैनिश चैंपियनशिप जीत है।

Advertisment

मुकाबले में बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने दो गोल किए, जबकि अलेजांद्रो बाल्डे और जूल्स कुंडे ने एक- एक गोल दागे। लेवांडोव्स्की ने मैच के 11वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। वहीं 9 मिनट बाद ही 19 वर्षीय अलेजांद्रो बाल्डे ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।

इसके बाद भी बार्सिलोना का अटैक जारी रहा। लेवांडोव्स्की ने 40वें मिनट में राफिन्हा के पास पर अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल किया। वहीं टीम के लिए 53वें मिनट में जूल्स कुंडे ने गोल किया। दूसरी तरफ एस्पेनयॉल के लिए जेवी पुआडो और जोसुले ने गोल किए।

19 साल में पहली बार बार्सिलोना ने लियोनल मेसी के बिना खिताब जीता है। इससे पहले 1998-99 में बार्सिलोना ने ला लीगा खिताब अपने नाम किया था। जब मेसी 2004-05 में टीम में शामिल हुए थे तब बार्सिलोना ने खिताब जीता था।

Advertisment

मैच के बाद हुआ बवाल

दूसरी तरफ जीत के बाद बार्सिलोना के खिलाड़ियों को एस्पेनयोल के फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा। जीत के बाद जब ग्राउंड पर बार्सिलोना के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तो कुछ फैन्स ने ग्राउंड में घुसने की कोशिश की और गुस्सा जाहिर की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने बार्सिलोना के खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला और लॉकर रूम तक लेकर गए।

General News