Advertisment

फोटो के लिए सुनील छेत्री को साइड करने के राज्यपाल की करतूत पर भड़के फैन्स

रविवार को कोलकाता के सॉल्टेक स्टेडियम में खेले गए डूरंड कप फाइनल में बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला खिताब जीता।

author-image
Justin Joseph
New Update
फोटो के लिए सुनील छेत्री को साइड करने के राज्यपाल की करतूत पर भड़के फैन्स

रविवार को कोलकाता के सॉल्टेक स्टेडियम में खेले गए डूरंड कप फाइनल में बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला खिताब जीता। हालांकि, इस मैच से ज्यादा चर्चा प्रेजेंटेशन सेरेमनी के एक वीडियो को लेकर हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पर भड़क उठे।

Advertisment

दरअसल, मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री ट्रॉफी लेने के दौरान मंच पर मौजूद थे। इस दौरान फोटो सेशन के समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल. गणेशन फोटो खिंचवाते वक्त सुनील छेत्री को साइड करते नजर आए। इसके बाद वीडियो का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

फैन्स हुए आग बबूला

वीडियो देखकर फैन्स आग बबूला हो गए और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही बंगाल के राज्यपाल की जमकर आलोचना की। फैन्स के अलावा कई सेलेब्रिटी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे अपमानजनक बताया।

Advertisment

बेंगलुरु एफसी ने जीता पहली बार खिताब

मैच की बात करें तो सुनील छेत्री एंड कंपनी ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 2-1 की शानदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु के लिए पहला गोल एन शिवशक्ति ने पहले हाफ में दागा। इसके बाद मुंबई ने एक गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। लेकिन दूसरे हाफ में एलन कोस्टा ने गोल कर 2-1 से बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की।

यह पहली बार है कि बैंगलुरु एफसी ने डूरंड कप का खिताब जीता है। चैंपियन बेंगलुरु की नजर अब कुछ महीने बाद शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग पर होगी। निश्चित रूप से वह इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे।

India General News