in

Champions League: बायर्न म्यूनिख के खिलाफ पीएसजी के 1-0 से हार के बाद मेसी-नेमार-एम्बाप्पे का साथ खेलना अंसभव, पत्रकार ने किया दावा

मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी को 1-0 से मात दी।

चैंपियंस लीग में अंतिम-16 राउंड में 14 फरवरी को पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को बायर्न म्यूनिख के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। मेसी, नेमा और एम्बाप्पे जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी पीएसजी को हार मिली। वहीं इस करारी हार के बाद पत्रकार जूलियन लॉरेन्स के अनुसार पीएसजी मेसी, एम्बाप्पे और नेमार को एक ही लाइन-अप में शामिल नहीं कर सकता है।

हाल के सप्ताह में मेसी, एम्बाप्पे और नेमार को फिटनेस संबंधी समस्याएं हुई हैं, जिससे पीएसजी की परेशानी और बढ़ गई है। हालांकि, मंगलवार को तीनों के खेलने के बावजूद क्रिस्टोफ गाल्टियर के नेतृत्व वाली टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

पत्रकार ने किया दावा

पत्रकार लॉरेन्स ने दावा किया है कि पीएसजी के लिए ये असंभव है कि जब तीनों एक साथ खेल रहे हों तो डेकोरेट किए गए मोर्चे से अधिक फायदा उठा पाए। लॉरेन्स ने बताया कि गाल्टियर को किसी समय पर केवल उनमें से दो को एकसाथ खेल के लिए चुनना होगा।

उन्होंने कहा, ‘मेसी, नेमार और एम्बाप्पे तीनों के लिए एक साथ खेलना और एक साथ अच्छा होना असंभव है। यह संभव नहीं है! किसी समय पर आपको चुनना होगा। किलियन एम्बाप्पे अकेले, ठीक है, तीनों में से दो, हो सकता है, लेकिन तीनों एक साथ असंभव है।’

मुकाबले की बात करें तो बायर्न म्यूनिख ने शुरुआत से ही पीएसजी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया। इसके बाद बायर्न की ओर से अलफोंसो डेविस की मदद से किंग्सले कोमन ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं चोट से वापसी कर रहे एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए गोल किया, लेकिन वीएआर रिव्यू में उनके गोल को अमान्य करार दे दिया गया। इस तरह फुल टाइम के बाद बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी को 1-0 से मात दी।

बांग्लादेश फिक्सिंग

‘स्टपिंग के 5 लाख और हिटविकेट के…’ महिला 20-20 वर्ल्ड कप के बीच फिक्सिंग का ऑडियो वायरल; रंगे हाथ पकड़े गए 2 खिलाड़ी

CHETAN SHARMA SANJU SAMSON चेतन शर्मा संजू सैमसन

संजू सैमसन के साथ 3 बल्लेबाजों के करियर खत्म करने की प्लानिंग है! चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा