Advertisment

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एजेंट जॉर्ज मेंडेस के साथ अपना नाता तोड़ा: रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स सामने आई है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने एजेंट जॉर्ज मेंडेस से चेल्सी या बायर्न म्यूनिख की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cristiano Ronaldo and Jorge Mendes (Photo Source : Google)

Cristiano Ronaldo and Jorge Mendes (Photo Source : Google)

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं। जब उन्होंने सऊदी अरब फुटबॉल क्लब के लिए खेलने का फैसला किया तो इसे गेम चेंजर के रूप में देखा गया। फैन्स का कहना था कि यह दिग्गज खिलाड़ी के लिए अनवान्टेड था, क्योंकि वह प्रीमियर लीग क्लबों में खेलना पंसद करते थे।

Advertisment

इससे पहले मैनचेस्टर के लिए खेलने वाले रोनाल्डो का साल 2022 अच्छा नहीं गुजरा। अनुभवी खिलाड़ी के लिए यह साल निराशाजनक रहा, क्योंकि अपने बच्चे को खोने से लेकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल के लिए क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेलने तक इस स्टार खिलाड़ी ने पिछले एक साल में काफी कुछ सहा है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने करियर की शुरुआत करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ओल्ड ट्रैफर्ड में वापस जाने से पहले जुवेंटस और रियल मैड्रिड जैसे क्लबों के लिए खेलें। ये सभी मूव उनके सुपर एजेंट जॉर्ज मेंडेंस के रहते हुआ। हालांकि, अब रिपोर्ट्स सामने आई है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने एजेंट जॉर्ज मेंडेस से चेल्सी या बायर्न म्यूनिख की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया है।

एक युग का अंत

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोनाल्डो की चेल्सी या बायर्न म्यूनिख मांग के कारण ही उनके और मेंडेस के बीच दरार पैदा हो गई है, क्योंकि कोई भी टीम पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी को साइन करने के लिए आगे नहीं आई। इसमें पीयर्स मोर्गन के साथ रोनाल्डो के इंटरव्यू ने आग में घी डालने का काम किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो और मेंडेस अब एक साथ काम नहीं कर रहे हैं। जहां तक अल नस्र के साथ उनके जुड़ने का संबंध है तो उनके करीबी दोस्त रिकी रेगुफे ने रोनाल्डो की मदद की। इस तरह समझा जा रहा है कि रोनाल्डो और मेंडेस युग का अंत हो सकता है।

General News