Advertisment

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया कब लेने वाले हैं वह फुटबॉल से संन्यास

उन्होंने कहा कि, "मेरी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है, आपको 'क्रिस' नाम के साथ बने रहना होगा। मैं विश्व कप और यूरो का हिस्सा बनना चाहता हूं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo ( Image Credit: Twitter)

फुटबॉल के दिग्गज और महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2024 तक खेलने की बात की है और मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस फॉरवर्ड प्लेयर ने कहा है कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है।

Advertisment

रोनाल्डो को लिस्बन में पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ (एफपीएफ) के द्वारा क्विनस डी ऑरो से सम्मानित किया गया है, यह अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश के लिए सर्वाधिक गोल दागे हैं। और रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप पर हैं। और इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने अपने संन्यास की अकटलों पर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि, "मेरी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है, आपको थोड़े और समय के लिए 'क्रिस' नाम के साथ बने रहना होगा। मैं विश्व कप और यूरो का हिस्सा बनना चाहता हूं ... मैं बहुत प्रेरित महसूस करता हूं और मेरा लक्ष्य बहुत बड़ा है।"

रोनाल्डो ने पिछले साल सितंबर में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने की उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने ईरानी दिग्गज अली डेई के 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेलना चाहते हैं फीफा वर्ल्ड कप और यूरो कप

Advertisment

रोनाल्डो ने पुर्तगाल में 189 मैचों में 117 गोल किए हैं और अब वह इस साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद यूरो कप में भी खेलना चाहते हैं। इस साल का फीफा वर्ल्ड कप उनका 10वां बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

बता दें कि रोनाल्डो अपने 20 साल के करियर में दूसरी बार यूरोपा लीग में उतरे थे। रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में 141 गोल दागे हैं, लेकिन उनकी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाई। ऐसे में खबरें थी की रोनाल्डो इन वजहों के कारण क्लब छोड़ देंगे। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका और उन्हें यूरोपा लीग में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

General News Cristiano Ronaldo FIFA