Advertisment

बायर्न म्यूनिख में शामिल नहीं होंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो!, क्लब ने दी ये प्रतिक्रिया

महान फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो बायर्न म्यूनिख का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, लेकिन अब उनकी उम्मीदों को धक्का लगा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
बायर्न म्यूनिख में शामिल नहीं होंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो!, क्लब ने दी ये प्रतिक्रिया

Cristiano Ronaldo (Source: Twitter)

महान फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय मैनेचेस्टर का साथ छोड़ने पर विचार कर रहे हैं और बायर्न म्यूनिख का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। खबर यह भी थी कि वह इस क्लब से जुड़ सकते हैं, लेकिन अब उनकी उम्मीदों को धक्का लगा है। बायर्न म्यूनिख ने साफ कर दिया है कि वे रोनाल्डो के साथ करार करने पर विचार नहीं कर रहे हैं।

Advertisment

क्लब के सीईओ ओलिवर कान का कहना है कि यह क्लब के सिद्धांतो के अनुरूप नहीं होगा कि रोनाल्डो के लिए ट्रांसफर मार्केट में कदम उठाया जाए। उन्होंने जर्मनी के अखबार बाइल्ड से कहा कि, 'हमने इस विषय पर चर्चा की अन्यथा हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे होते। क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि वह हमारे टीम में अभी फिट नहीं होंगे।'

रोनाल्डो पहुंचे थे यूनाइटेड के ट्रेनिंग सेंटर

26 जुलाई को क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूनाइटेड के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे थे। वहीं क्लब के मैनेजर रहे एलेक्स फर्ग्यूसन भी ट्रेनिंग सेंटर गए हुए थे। इस दौरान रोनाल्डो के भविष्य को लेकर बातचीत हुई। बता दें कि रोनाल्डो और एलेक्स के बीच अच्छे संबंध है और माना जाता है कि रोनाल्डो के क्लब में वापसी के पीछे एलेक्स का बड़ा हाथ है। पिछले साल ही रोनाल्डो ने लंबे समय बाद क्लब में वापसी की थी।

Advertisment

उनका मैनेचेस्टर के साथ करार जून 2023 में खत्म हो रहा है। ऐसे में क्लब के पास विकल्प है कि वह अनुबंध को एक साल और बढ़ा दे। क्लब के साथ उनका करार अगले जब समाप्त होगा, उस वक्त वह 38 साल और 4 महीने के हो जाएंगे। ऐसे में वह चैंपियंस लीग के लिए मौजूद नहीं हो सकते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच बार चैंपियंस लीग के विजेता रहे हैं और उन्होंने लीग में सर्वाधिक 141 गोल किया है। वहीं 125 गोल के साथ लियोनल मेसी उनके पीछे हैं। रोनाल्डो को उम्मीद है कि उनमें अभी कुछ साल का फुटबॉल शेष है। ऐसे में मैनचेस्टर छोड़ने के बाद वह चेल्सी से जुड़ सकते हैं। यह भी चर्चा है कि वह अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड में वापसी कर सकते हैं।

General News