FIFA World Cup Final :कतर में विश्व कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। जहां अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 के बाद तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
लेकिन फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस की हार से फुटबाल प्रेमियों के दिल टूट गए हैं। हारने का यह गम हिंसा में तब्दील हो गया। गुस्साए लोगों ने तमाम वाहनों को फूंक दिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात बन गए हैं। अर्जेंटीना के हाथों मिली करारी हार के बाद पेरिस में गुस्साए लोग सड़कों पर आ गए।
खिताब जीतने पर अर्जेंटीना सहित मेस्सी के समर्थक जश्न में डूब गए हैं। मगर अपनी हार को फ्रांस के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे। हिंसक प्रशंसकों को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े।
देखें दंगे का वीडियो
Riots broke out in several French cities tonight after France lost the #WorldCupFinal to Argentina.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) December 19, 2022
In #Lyon, a woman was attacked as she was trying to drive past the rioters.
Video- visegrad24#ArgentinaVsFrance #ArgentinaFrancia #franceriots #FIFAWorldCup #FIFAWorldCup2022 pic.twitter.com/gOIwnQ9W7D
Riots erupt in #France after the defeat of the national team in the final of the World Cup. pic.twitter.com/HH2efgzyRf
— NEXTA (@nexta_tv) December 18, 2022
#Paris under pepper gas clouds after #Argentina va #France #WorldCupFinal. Riot police in action pic.twitter.com/KaykVSTqAv
— Ozgur Savas (@ozsavas) December 18, 2022
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस: एमबापे ने एक समय में अर्जेंटीना की हालत कर दी थी खराब
मुकाबले के 23वें मिनट में पेनल्टी में लियोनस मेसी ने विपक्षी गोलकीपर को छकाते हुए सीधे शानदार गोल दागा। इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने मुकाबले की शुरुआत में 1-0 की बढ़त बना ली। फिर अर्जेंटीना के लिए 36वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने दूसरा गोल दागा। इस तरह पहले हॉफ तक अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बनाए रखा।
वहीं, दूसरे हॉफ में फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दागे। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एमबापे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। इसके बाद उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद खेल एक्स्ट्रा टाइम में गया।
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने एक्स्ट्रा टाइम में शानदार गोल किया। उन्होंने 108वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट कर अर्जेंटीना को मैच में 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एमबापे ने हैट्रिक लगाते हुए 118वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर फ्रांस को मैच में वापस ला दिया।
एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच का नतीजा नहीं निकला तो मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम किया।