फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2021, जो पहले जापान में दिसंबर में आयोजित होने वाला था, अब फरवरी 2022 में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी ने सोमवार को ऐलान किया कि क्लब वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 3-12 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। सात टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की आखिरी टीम का निर्णय हाल ही में हुआ जब पालमेरस ने कोपा लिबर्टाडोर्स को जीता।
यहां गौर करने वाली बात है कि क्लब वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन जापान में किया जाना था, लेकिन उन्होंने तीन महीने पहले ही महामारी के कारण उपजे यात्रा प्रतिबंधों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद यूएई को मेजबानी सौंपी गई, जहां चार बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है।
हालांकि, क्लब वर्ल्ड कप आमतौर पर दिसंबर में ही खेला जाता है, लेकिन कोविड महामारी की वजह से लगातार दूसरे साल इसके आयोजन में देरी हुई है। इससे पहले 2020 संस्करण भी इस साल फरवरी में कतर में खेला गया था। बायर्न म्यूनिख ने पिछला संस्करण अपने नाम किया था, जो की
कैसा होगा क्लब वर्ल्ड कप 2021 का प्रारूप?
क्लब फुटबॉल के मेगा इवेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें कुल आठ मैच खेले जाएंगे। सात टीमों में से एक मेजबान देश की शीर्ष टीम और बाकी छह महाद्वीपीय संघों की चैंपियन टीमें होंगी। शुरुआती मुकाबला अमीराती क्लब अल जजीरा और ऑकलैंड के बीच खेला जाएगा, जिसके विजेता या सऊदी अरब की क्लब अल हिलाल से सेमीफाइनल में चेल्सी टकराएगी।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ब्राजील की पालमेरस का सामना मिस्र के अल अहलि और मेक्सिको के मोंटेरे के बीच के विजेता से होगा। इनमें से जो भी टीम जीतेगी, वो सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लेगी। यूएफा चैंपियंस लीग विजेता चेल्सी और पालमेरस सीधे सेमीफाइनल में उतरेंगे और फिर फाइनल या तीसरे स्थान का मैच खेलेंगे।