फीफा ने सुनील छेत्री के लिए 'कैप्टन फैंटास्टिक' के नाम से लॉन्च की सीरीज, जानें क्या है खास?

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री बेहद ही कमाल के खिलाड़ी हैं और अपनी काबिलीयत से उन्होंने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा ने सुनील छेत्री के लिए 'कैप्टन फैंटास्टिक' के नाम से लॉन्च की सीरीज, जानें क्या है खास?

Sunil Chhetri (Source: Twitter)

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री बेहद ही कमाल के खिलाड़ी हैं और अपनी काबिलीयत से उन्होंने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं। भारतीय टीम वैश्विक स्तर पर फुटबॉल में अपने कदम जमा रही है ऐसे में टीम से सिर्फ छेत्री ही वह खिलाड़ी हैं जिन्हें फुटबॉल जगत में बड़ी पहचान मिली है।

Advertisment

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छेत्री फुटबॉल में तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इस बीच, फीफा ने अब भारतीय कप्तान को सम्मानित किया है। फीफा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर छेत्री के लिए तीन-एपिसोड की सीरीज बनाई है।

सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी के सफर से होती है। इस सीरीज में उनकी बचपन, व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बारे में बात की गई है और उन लोगों के बारे में भी बताया गया है जिन्होंने उनका समर्थन किया है। इस सीरीज का टाइटल है 'किक ऑफ'। 'कैप्टन फैंटास्टिक'। यह टाइटल सुनकर सभी छेत्री फैंस गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। बता दें कि छेत्री बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं। विश्व फुटबॉल संस्था ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के साथ छेत्री की एक तस्वीर भी पोस्ट की।

फोटो में लिखा हुआ है कि, "आप रोनाल्डो और मेस्सी के बारे में सब जानते हैं, अब तीसरे सबसे अधिक स्कोर करने वाले सक्रिय पुरुष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की कहानी जानिए। सुनील छेत्री की कैप्टन फैंटास्टिक अब फीफा+ पर उपलब्ध है'।"

Advertisment

सीरीज की शूटिंग बैंगलोर और दिल्ली में की गई थी

इस साल जून में खबर आई थी कि सीरीज की शूटिंग बैंगलोर और दिल्ली में की गई है। सुनील दिल्ली में पले-बढ़े और उनके माता-पिता अभी भी वहीं रहते हैं। तब से, इस सीरीज के लिए भारतीय फुटबॉल फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। राष्ट्रीय पक्ष के खिलाड़ियों में से एक ने बताया था कि यह सीरीज फीफा के कंटेंट इनिशिएटिव के पहल का हिस्सा थी।

एक सूत्र ने द टाइम्स के हवाले से कहा, "कुछ हिस्सों को बैंगलोर में शूट किया गया है क्योंकि वह वहां रह रहे हैं, जबकि कुछ शूटिंग दिल्ली में भी हुई है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं और जहां वे बड़े हुए हैं।"

Advertisment
FIFA General News India