भारतीय फुटबॉल प्रसंशकों के लिए एक अच्छी खबर है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगा बैन हटाने का फैसला किया है। अब अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो सकेगा। फीफा ने एआईएफएफ पर थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह बैन लगाया था। इसलिए फीफा ने फैसले पर फिर से विचार करते हुए अब बैन हटा दिया है।
इससे पहले फीफा ने भारतीय फुटबॉल पर बैन लगाते हुए कहा था कि थर्ड पार्टीज के बहुत ज्यादा दखल की वजह से एआईएफएफ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है। और यह सस्पेंशन तभी हटेगा जब वह साथ मिलकर काम करना शुरू कर देंगे। चूंकि अब एआईएफएफ से बैन हट गया है तो शेड्यूल के मुताबिक अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भारत में होगा।
2 सितंबर को होंगे चुनाव
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के मुताबिक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। नामांकनों की जांच 28 अगस्त को होगी और 29 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अगस्त को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट एआईएफएफ की वेबसाइट पर आ जाएगी। 2 सितंबर को चुनाव होंगे और परिणाम 2 या 3 सितंबर को घोषित कर दिए जाएंगे।
इससे पहले पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का नेतृत्व करने के लिए निश्चित रूप से सही व्यक्ति हैं। भूटिया के सामने एआईएफएफ चुनावों में पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे की चुनौती होगी। दोनों ने अपने गुरुवार को अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
बाइचुंग भूटिया ने कहा कि आज वह जो कुछ भी है, वो सिर्फ फुटबॉल की वजह से हैं। इसकी वजह से उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला। उन्होंने मैदान पर 16 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और अब समय है कि खेल को कुछ वापस दिया जाए।