Advertisment

फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से हटाया बैन, भारत में होने वाले U-17 वर्ल्ड कप का रास्ता साफ

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगा बैन हटाने का फैसला किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian women's football team. (Photo/AIFF Website)

Indian women's football team. (Photo/AIFF Website)

भारतीय फुटबॉल प्रसंशकों के लिए एक अच्छी खबर है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगा बैन हटाने का फैसला किया है। अब अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो सकेगा। फीफा ने एआईएफएफ पर थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह बैन लगाया था। इसलिए फीफा ने फैसले पर फिर से विचार करते हुए अब बैन हटा दिया है।

Advertisment

इससे पहले फीफा ने भारतीय फुटबॉल पर बैन लगाते हुए कहा था कि थर्ड पार्टीज के बहुत ज्यादा दखल की वजह से एआईएफएफ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है। और यह सस्पेंशन तभी हटेगा जब वह साथ मिलकर काम करना शुरू कर देंगे। चूंकि अब एआईएफएफ से बैन हट गया है तो शेड्यूल के मुताबिक अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भारत में होगा।

2 सितंबर को होंगे चुनाव

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के मुताबिक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। नामांकनों की जांच 28 अगस्त को होगी और 29 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अगस्त को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट एआईएफएफ की वेबसाइट पर आ जाएगी। 2 सितंबर को चुनाव होंगे और परिणाम 2 या 3 सितंबर को घोषित कर दिए जाएंगे।

Advertisment

इससे पहले पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का नेतृत्व करने के लिए निश्चित रूप से सही व्यक्ति हैं। भूटिया के सामने एआईएफएफ चुनावों में पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे की चुनौती होगी। दोनों ने अपने गुरुवार को अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

बाइचुंग भूटिया ने कहा कि आज वह जो कुछ भी है, वो सिर्फ फुटबॉल की वजह से हैं। इसकी वजह से उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला। उन्होंने मैदान पर 16 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और अब समय है कि खेल को कुछ वापस दिया जाए।

 

India General News