Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2022: मैच के छठे दिन देखने को मिला बड़ा ड्रामा, पढ़ें पूरा राउंड-अप

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के छठवें दिन धमाकेदार मैच देखने को मिले। 25 सितंबर को 4 मुकाबले खेले गए जिसमें 2 मुकाबले ड्रा में खत्म हुए...

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के छठवें दिन धमाकेदार मैच देखने को मिले। 25 सितंबर को 4 मुकाबले खेले गए जिसमें 2 मुकाबले ड्रा में खत्म हुए वो वहीं दो मैच बेहद ही रोमांचक हुए।

Advertisment

देखें 25 नवंबर का शेड्यूल

  • वेल्स बनाम ईरान, दोपहर 3:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
  • कतर बनाम सेनेगल, शाम 6:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
  • नीदरलैंड बनाम इक्वाडोर, रात 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
  • इंग्लैंड बनाम यूएसए, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

आइए जानें किस मैच का क्या रहा हाल

Advertisment

वेल्स बनाम ईरान (0-2)

छठवें दिन का पहला मुकाबला वेल्स और ईरान के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमें एक दूसरे पर बाढ़त बनाने में लगे हुए थे। लेकिन मैच 18वें मिनट में ईरान को गोल करने में सफलता मिली। लेकिन VAR चेक में इस गोल को मान्य नहीं किया गया। पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थे। लेकिन 86वें  मिनट में वेल्स ने विकेटकीपर को रेड कार्ड मिला जिसके बाद टीम सिर्फ 10 प्लेयर्स की ही रह गई। जिसका फायदा ईरान को मिला।

टीम ने 90+8 और 90+11 मिनट में 2 गोल किए और शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया।

Advertisment

कतर बनाम सेनेगल (1-3)

दिन का दूसरा मुकाबला कतर और सेनेगल के बीच खेला गया। इस मैच में सेनेगल ने कमाल की जीत हासिल की। वहीं, इस हार के बाद कतर का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सफर यही पर खत्म हो चुका है।

नीदरलैंड बनाम इक्वाडो (1-1)

तीसरे मैच में फैंस को बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन समय समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के स्कोर 1-1 ही थे। जिस प्रकार यह मैच ड्रा हुआ और दोनों टीमों के बीच समान अंक बांटे गए।

इंग्लैंड बनाम यूएसए (0-0)

दिन का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड और यूएसए के बीच खेला गया। यह बेहद हु रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमें शुरुआत से एक दूसरे पर हावी होना चाहती थी, लेकिन खुद गोल भी नहीं खाना चाहती थी। फैंस को बड़ा मजेदार मैच देखने को मिला। और अंततः समय खत्म होने के बाद दोनों टीमें शून्य अंक पर थी। इसलिए यह मैच भी ड्रा हो गया।

General News FIFA