Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2022: ब्राजील और क्रोएशिया की बड़ी जीत, शानदार प्रदर्शन के बाद भी जापान टूर्नामेंट से बाहर

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 5 दिसंबर को 2 बेहद ही रोमांचक मुकाबले फैंस को देखने मिले। आपको बता दें कि, अब इस मेगा टूर्नामेंट में नॉकआउट

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 5 दिसंबर को 2 बेहद ही रोमांचक मुकाबले फैंस को देखने मिले। आपको बता दें कि, अब इस मेगा टूर्नामेंट में नॉकआउट फेज शुरू हो चुके हैं। ऐसे में जो भी इन मैचों को हारेगा उसका वर्ल्ड कप का सामना टूट जाएगा।

Advertisment

मैच की बात करें तो दिन का पहला मैच जापान और क्रोएशिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में क्रोएशिया ने पेनल्टी के जरिए जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच खेला गया जिसमें ब्राजील ने कोरिया को बुरी तरह से हराया।

आइए जानें दोनों मैचों के राउंड अप

जापान बनाम क्रोएशिया

Advertisment

क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल बचाये। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

आपको बता दें को दूसरा हाफ खत्म होने के बाद दोनों टीमों के स्कोर 1-1 से बराबरी पर थे। इसके बाद उन्हें मिले अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं। जिसके बाद मैच पेनल्टी तक आया।

पेनल्टी शूटआउट के दौरान क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से शिकस्त दी। क्रोएशिया के निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच ने टीम के लिए अहम गोल किए। जापान के लिए सिर्फ ताकुता असानो ही गोल कर सके। टीम के लिए तुकामि मिनामिनो, कौरु मितोमा और माया योशिदा गोल करने के मौके को में विफल रहे।

Advertisment

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया

टूर्नामेंट का दूसरा धमाकेदार मुकाबला ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच खेला गया। विनीसियस जूनियर, नेमार, रिचर्डसन और पाक्वेटा के गोलों की बदौलत ब्राजील ने प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ब्राजील में मैच में अच्छी शुरुआत की और सातवें मिनट में विनीसियस जूनियर और नेमार ने 13वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के जरिए गोल किया। हाफटाइम तक ब्राजील 4-0 से लीड कर रही थी।

मैच के अंत में कोरिया ने बस एक ही गोल किया, और इस प्रकार ब्राजील 4-1 के बड़े अंतर से जीत गई।

General News FIFA