कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। इस हार के बाद ब्राजील की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हार के बाद निराश ब्राजील टीम के कोच टाइट ने पद छोड़ने की पुष्टि की है। पिछले साल की उप-विजेता क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील को मात दी।
इस हार के तुरंत बाद कोच टाइट ने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया। उन्होंने जून 2016 में ब्राजील टीम की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में ब्राजील ने 81 मैचों में से 61 में जीत हासिल की। वहीं 13 मैचों में ड्रा का सामना करना पड़ा है।
पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने दी मात
वहीं मुकाबले की बात करें तो क्रोएशिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को हराया। उसने पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से मात दी। इस जीत के साथ क्रोएशिया वर्ल्ड कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बन गई है। वहीं वह फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
इस मैच में ब्राजील के लिए स्टार खिलाड़ी नेमार ने गोल दाग कर टीम की उम्मीदों को बढ़ाया, लेकिन आखिर में वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जहां अपने सभी चारों शूटआउट को गोल में बदला। वहीं ब्राजील दो गोल कर सकी।
पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील ने अपना पहला शूटआउट मिस किया। इसके बाद दूसरे और तीसरे शॉट को ब्राजील ने गोल में तब्दील किया, लेकिन चौथा शॉट फिर से मिस हो गया। इस तरह क्रोएशिया ने दुनिया की नंबर एक टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 के नतीजे से हरा दिया। इस हार ने ब्राजील के फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ दिया।