Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2022: पुर्तगाल- ब्राजील जैसी बड़ी टीम की हुई हार, तो स्विट्ज़रलैंड ने ली चैन की सांस

फीफा विश्व कप में 2 दिसंबर 2022 को ग्रुप एच की सभी चार टीमें एक्शन में दिखाई दी। बता दें कि पुर्तगाल टॉप 16 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी..

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप

चल रहे फीफा विश्व कप में 2 दिसंबर 2022 को ग्रुप एच की सभी चार टीमें एक्शन में दिखाई दी। बता दें कि पुर्तगाल टॉप 16 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी। हालाँकि, बाकी टीमों के पास भी 16 के राउंड के लिए क्वालीफाई करने का मौका था। इस आर्टिकल में हम 2 दिसंबर को खेले गए सभी मैचों के राउन्ड अप पर नजर डालेंगे। 

देखें 2 दिसंबर को खेले गए मैचों का शेड्यूल

Advertisment
  • कोरिया बनाम पुर्तगाल
  • उरुग्वे बनाम घाना
  • ब्राजील बनाम कैमरून
  • सर्बिया बनाम स्विट्ज़रलैंड

कोरिया बनाम पुर्तगाल ( 2-1 )

पुर्तगाल ने पांचवें मिनट में ही शुरुआती बढ़त बना ली थी। रिकार्डो होर्ट ने यह गोल किया था। लेकिन इसके जवाब में कोरिया ने पलटवार किया और 27वें मिनट में किम यंग-ग्वोन ने बराबरी का गोल दागा। किम यंग-ग्वोन द्वारा यह गोल बेहद ही महत्वपूर्ण था।

इस प्रकार पहला हाफ दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन 90+1 मिनट में, दक्षिण कोरिया ने मैच का अपना दूसरा गोल किया। ह्वांग ही-चान ने टीम के लिए यह दूसरा गोल किया जबकि सोन ह्युंग-मिन ने असिस्ट किया। मैच का अंत दक्षिण कोरिया के पक्ष में गया। उन्होंने 2-1 से यह मैच अपने नाम किया।

उरुग्वे बनाम घाना (2-0)

उरुग्वे ने खेल की शुरुआत बेहद ही सतर्कता से की। लेकिन, घाना को 21वें मिनट में पेनल्टी मिली। हालांकि, आंद्रे आयू गोल करने में नाकाम रहे। 26वें मिनट में उरुग्वे के लिए जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने गोल किया। इसके बाद 32वें मिनट में अर्रास्केटा ने अपना दूसरा गोल दागा। घाना ने मैच में वापसी करने की उम्मीद की। लेकिन पहला  हाफ 2-0 पर खत्म हुआ।

लेकिन दूसरे हाफ में कुछ मौके बनाने के बाद भी घाना एक गोल तक नहीं कर पाई। इस प्रकार मैच का अंत 2-0 से हुआ। हालांकि, उनके लिए अगले दौर के लिए क्वालीफाई करना काफी नहीं था।

ब्राजील बनाम कैमरून (0-1)

ब्राजील दूसरे दौर के लिए पहले से ही क्वालीफाईथा, इसलिए मुख्य कोच टिटे ने टीम में कई बदलाव किए। इस भिड़ंत में उन्हें अपनी बेंच स्ट्रेंथ देखने का मौका मिला। दोनों टीमों ने गोल करने के काफी मौके बनाए लेकिन पहले हाफ में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने काफी कोशिश की लेकिन बड़ा मौका बनाने में नाकाम रहीं। हालाँकि, 90+2 मिनट में, कैमरून के लिए विन्सेन्ट अबूबकर ने एक शानदार गोल किया। और इस मुकाबले को 1-0 से अपने नाम किया।

सर्बिया बनाम स्विट्ज़रलैंड (2-3)

स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर फीफा विश्व कप 2022 के नॉक आउट दौर में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड ग्रुप जी में दूसरे स्थान पर रहा। स्विस टीम ने लगातार तीसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई और अब 7 दिसंबर को राउंड ऑफ़ 16 मुक़ाबले में पुर्तगाल से भिड़ेगी। ज़ेरडान शकीरी ने मैच के 20वें मिनट में गोल कर स्विट्ज़रलैंड को बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया ने 26वें और 35वें मिनट में अलेक्सांद्र मित्रोविक और दुसान व्लाहोविक के माध्यम से दो गोल कर खेल को पलट दिया।

हालांकि हाफ टाइम से ठीक पहले, ब्रील एंबोलो ने गोल कर स्विटजरलैंड को बराबरी पर लाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया। इसके बाद दूसरे हाफ के शुरु होने के तीन मिनट बाद ही रेमो फ्रीलर ने गोल कर स्विट्जरलैंड को फिर से बढ़त दिला दी।

बता दें कि 2014 के बाद से, स्विट्जरलैंड हर विश्व कप और यूरोपीय चैम्पियनशिप के नॉक आउट के दौर में पहुंच गया है। ग्रुप जी में छह अंकों के साथ स्विट्जरलैंड की टीम ब्राजील के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रही। ब्राजील को कैमरून ने 1-0 से हराया था, हालांकि इस हार के बाद भी ब्राजील की टीम अंतिम 16 में प्रवेश कर चुकी है।

General News FIFA