दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप के 2022 संस्करण का आयोजन कतर में होगा। 21 नवंबर से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जिसका सभी फुटबॉल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। उनके इंतजार को उत्साह में बदलते हुए फीफा ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का ड्रॉ निकाल दिया है।
गत विजेता फ्रांस को मिला आसान ग्रुप
मेजबान कतर को ग्रुप A में ईक्वाडोर, नीदरलैंड्स और सेनेगल के साथ रखा गया है। डच टीम पिछले संस्करण में क्वालीफाई करने से चूकने के बाद इस बार वापसी करेगी। वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच पहले कतर और ईक्वाडोर के बीच होने वाला था लेकिन अब यह नीदरलैंड्स और सेनेगल के बीच खेला जाएगा।
ग्रुप B की अगर बात करें तो उसमें यूरो 2020 की उप-विजेता इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका और यूरो प्लेऑफ हैं। जून में होने वाले यूरो प्लेऑफ से वेल्स, स्कॉटलैंड या यूक्रेन में से कोई एक टीम मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाएगी। लियोनेल मेसी वाली अर्जेंटीना, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की पोलैंड, सऊदी अरब और मेक्सिको को ग्रुप C में जगह मिली है।
गत विजेता फ्रांस और डेनमार्क लगातार दूसरी बार एक ही ग्रुप D में रखे गए हैं। उनके साथ तुनिशिया और इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ (ऑस्ट्रेलिया/पेरू/यूएई) की विजेता टीम होंगी। चार बार की चैंपियन जर्मनी और 2010 संस्करण की विजेता स्पेन ग्रुप E में जापान और इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ (कोस्टा रिका/न्यूजीलैंड) के विजेता के साथ हैं।
ग्रुप F में बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया मौजूद हैं, जबकि ग्रुप G में रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन ब्राजील को सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून के साथ जगह मिली है। आखिरी ग्रुप H, जिसे ग्रुप ऑफ़ डेथ भी कहा जा रहा है, में पुर्तगाल, उरुग्वे, घाना और कोरिया रिपब्लिक हैं।
3 दिसंबर से नॉकआउट मुकाबलों का आगाज होगा, जिसमें पहले अंतिम-16 के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद क्वार्टरफाइनल 9 और 10 दिसंबर को, वहीं सेमीफाइनल 13 व 14 दिसंबर को होंगे। खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा क्योंकि जून-जुलाई के समय खाड़ी क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी पड़ती है।
ये रही फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी ग्रुप:
The #FIFAWorldCup groups are set 🤩
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) April 1, 2022
We can't wait! 🏆#FinalDraw pic.twitter.com/uaDfdIvbaZ