Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड और फ्रांस ने अपने विरोधियों को चटाई धूल, काईलियन एमबैपे बने मैच के स्टार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 4 दिसंबर को 2 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। पहला मैच फ्रांस और पोलैंड के बीच खेला गया जिसमें फ्रांस के....

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 4 दिसंबर को 2 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। पहला मैच फ्रांस और पोलैंड के बीच खेला गया जिसमें फ्रांस के काईलियन एमबैपे ने मैच को एकतरफा बनाया और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण मदद की। वहीं टूर्नामेंट में देर रात दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और सेनेगल के बीच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने 3-0 से बड़ी जीत हासिल की।

Advertisment

आइए जानें दोनों मैच का राउन्ड अप

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया

मैच की शुरुआत में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी दिखी। फ्रांस ने पहले हाफ में 3 से ज्यादा मौके बनाए लेकिन वो थोड़े चूक जा रहे थे। वहीं पोलैंड ने भी कोशिश की और खुद के लिए सुनहरा मौका बनाने के बेहद करीब पहुंचे, लेकिन वह भी सफल नहीं रह पाए। ऐसे में 44वें मिनट में फ्रांस ने पहला गोल किया। ओलिवियर जेरूड ने यह गोल दागा जिसमें उन्हें एसिस्ट काईलियन एमबैपे ने किया। इस प्रकार पहला हाफ 1-0 से समाप्त हुआ।

Advertisment

दूसरे हाफ में फिर से दोनों टीमें एक दूसरे से फोर्स के साथ टकराई लेकिन 74वें मिनट में काईलियन एमबैपे ने फ्रांस के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद काईलियन एमबैपे ने 90+1' मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया।

काईलियन एमबैपे के दूसरे गोल के बाद पोलैंड की उम्मीद पूरी टूट चुकी थी, क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि अब यहाँ से उनका जीतना मुश्किल है। लेकिन, खेल के आखिरी मिनट में लेवांडोव्स्की ने पेनल्टी गोल करते हुए स्कोर को 3-1 किया। फ्रांस ने इस मैच में 3-1 जीत हासिल की और अगले दौर में प्रवेश किया।

फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया

इस मैच में सेनेगल ने शुरुआत में खुद के लिए अच्छा मौका बनाया था। लेकिन शुरुआती चौथे ओवर में टीम उस मौके को गोल में तब्दील करने से चूक गई। उसके बाद इंग्लैंड ने आक्रामक तरीके से खेलना शुरू किया। उन्होंने काफी मौके बनाए लेकिन किसी में सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि, आखिरी मिनट के समय इंग्लैंड ने बैक टू बैक 2 गोल दागे और टीम का स्कोर फर्स्ट हाफ में 2-0  रहा। टीम के पहले दो गोल जॉर्डन हेंडरसन और हैरी केन ने किए।

इसके बाद दूसरे हाफ में बुकायो साका ने इंग्लैंड के लिए 57वें मिनट में गोल किया। सेनेगल ने भी वापसी करने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें मौका नहीं दिया। इस प्रकार मैच का अंत 3-0 के स्कोर से खत्म हुआ और इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

General News FIFA