Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2022: फ्रांस ने मोरक्को को हराकर अर्जेंटीना को फाइनल के लिए ललकारा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम मुकाम पर है, इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है। फाइनल मुकाबले को लेकर....

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप फ्रांस बनाम मोरोक्को France vs Morocco (Image Source: Twitter)

France vs Morocco (Image Source: Twitter)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम मुकाम पर है, इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है। फाइनल मुकाबले को लेकर दो टीमों के नाम भी सामने आ चुके हैं। बता दें कि अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का पहला मैच खेला गया था। जिसमें अर्जेंटीना ने जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment

इसके बाद 15 दिसंबर की देर रात फ्रांस और मोरोक्को के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस का बोलबाला रहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराकर फ्रांस फाइनल में पहुंच गई। अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा।

फीफा वर्ल्ड कप: कैसा रहा मोरक्को और फ्रांस के बीच मैच

मैच की बात करें तो फ्रांस की टीम 4-2-3 और मोरक्को की टीम 5-4 की लाइनअप के साथ मैदान में उतरी। मैच शुरू होते ही फ्रांस के खिलाड़ी मोरक्को के खिलाड़ियों पर हावी दिखे। मैच के पांचवें मिनट में ही फ्रांस के डिफेंडर खिलाड़ी थियो हर्नांडेज़ ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मैच के पहले हाफ में फ्रांस की टीम 1-0 से आगे रही।

दूसरे हाफ में मोरक्को ने कई अच्छे प्रयास किए लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सका। फ्रांस के खिलाड़ियों के आगे मोरक्को के खिलाड़ी काफी संघर्ष करते दिखे। खेल के 79वें मिनट में फ्रांस के खिलाड़ियों ने फिर मौका बनाया और मोरक्को के खिलाफ एक ओर गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर ली। यह गोल फ्रांस के स्ट्राइकर रैंडल कोलो ने किया। इस प्रकार फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर की फ्रांस टीम लगातार दूसरी और ओवरऑल चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले फ्रांस तीन बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें उसने दो बार साल 1998 और 2018 में खिताब जीता था, जबकि साल 2006 में वह उपविजेता रही थी। वहीं, अर्जेंटीना अब तक दो बार 1978 और 1986 में खिताब जीत चुकी है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 18 दिसंबर की रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।

General News FIFA