in

फीफा विश्व कप 2022 विनर अर्जेंटीना पर हुई पैसों की बारिश, जानें अन्य टीमों को मिली कितनी ईनामी राशि

लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल अवार्ड, जबकि किलियन एमबापे को गोल्डन बूट अवार्ड मिला।

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने गत चैंपियन फ्रांस को हराकर तीसरी बार खिताब जीता। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेला गया। कप्तान और दिग्गज सेंटर-फॉरवर्ड लियोनल मेसी ने सामने से अर्जेंटीना का नेतृत्व किया और टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं फ्रांस के लिए 23 वर्षीय किलियन एमबापने ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया। विश्व कप के फाइनल में हैट्रिक गोल दागकर उन्होंने इतिहास रच दिया। इससे पहले 1966 में ज्योफ हर्स्ट ने विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागे थे। टूर्नामेंट में 8 गोल करने वाले किलियन एमबापे ने गोल्डन बूट भी जीता। जबकि, लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल का पुरस्कार मिला।

टूर्नामेंट के समापन के बाद विनर टीम पर पैसों की बरसात हुई। वहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। यहां पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट और टूर्नामेंट के 22वें संस्करण में हिस्सा लेने वाले टीमों द्वारा जीती गई पुरस्कार राशि दी गई है।

पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट:

फीफा विश्व कप 2022 एडिडास गोल्डन बॉल अवार्ड- लियोनल मेसी

एडिडास गोल्डन बूट विजेता- किलियन एमबापे ( 8 गोल और फाइनल में एक हैट्रिक)

एडिडास गोल्डन ग्लोव विजेता- एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)

फीफा 2022 यंग प्लेयर अवॉर्ड- एंजो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)

फीफा विश्व कप 2022 फेयर प्ले ट्रॉफी- इंग्लैंड

बडवाइजर प्लेयर ऑफ द मैच- लियोनल मेसी

सिल्वर बॉल पुरस्कार – किलियन एमबापे

ब्रॉन्ज बॉल अवॉर्ड- लुका मोड्रिक (क्रोएशिया)

सिल्वर बूट अवार्ड- लियोनल मेसी

ब्रॉन्ज बूट अवार्ड- ओलिवियर गिरौड

फीफा विश्व कप 2022 पुरस्कार राशि:

पोजिशन

पुरस्कार राशि $ में 

पुरस्कार राशि रुपये में

विजेता (अर्जेंटीना)
42 मिलियन 348 करोड़

उपविजेता (फ्रांस)

30 मिलियन 248 करोड़

तीसरा स्थान (क्रोएशिया)

27 मिलियन 223 करोड़

चौथा स्थान (मोरक्को)

25 मिलियन 207 करोड़

क्वार्टर फाइनलिस्ट

17 मिलियन 110 करोड़

ग्रुप स्टेज टीमें

13 मिलियन 75 करोड़

पुरस्कार राशि की बात करें तो विजेता टीम अर्जेंटीना 348 करोड़ की भारी राशि के साथ पहले स्थान पर है, जबकि उपविजेता फ्रांस 248 करोड़ की राशि के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं क्रोएशिया 223 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है।

WTC FINAL

‘डर का माहौल है शर्मा जी’ चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान रोहित तो फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

बिग बैश लीग में निक मैडिनसन ने जड़ा 101 मीटर का लंबा छक्का, देखें वीडियो