Advertisment

FIFA World Cup Final आज, अगर मेस्सी की टीम बनी चैंपियन तो टूट जाएंगे यह 6 बड़े रिकार्ड

FIFA World Cup Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेस्सी (Messi) ने जिस तरह से अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, उससे उनकी तुलना मैराडोना से की..

author-image
Manoj Kumar
New Update
मेस्सी kylian mbappe & lionel messi (image: twitter)

kylian mbappe & lionel messi (image: twitter)

FIFA World Cup Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का असली रोमांच आज (रविवार) को कतर के लुसैल स्टेडियम में देखने को मिलेगा। आज अर्जेंटीना और फ्रांस खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगे। जीतने वाली टीम के हाथों में 144 करोड़ रुपये की ट्रॉफी होगी। यह मैच रात 8 बजे से JIO CINEMA पर लाइव देख सकते हैं।

Advertisment

दिलचस्प बात यह है कि अर्जेंटीना की टीम की नजर 36 साल बाद ट्रॉफी जीतने पर होगी। अर्जेंटीना इससे पहले दो बाद खिताब अपने नाम कर चुका है। पहली बार अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप साल 1978 में जीता था उसके बाद साल 1986 में। अगर अर्जेंटीना ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहता है, तो ऑल टाइम की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा मैराडोना के मेक्सिको में 1986 प्रदर्शन के बाद टीम का 36 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा।

क्या मेस्सी (Messi) का जादू चल पाएगा?

मेस्सी (Messi) ने जिस तरह से अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, उससे उनकी तुलना मैराडोना से की जा रही है। मेस्सी ने इस बार टूर्नामेंट (FIFA World Cup Final) में अबतक पांच गोल दागे हैं। इसके साथ ही मेस्सी (Messi) की नजर 6 बड़े रिकॉर्ड्स पर भी होगी। मेस्सी ने अबतक फीफा वर्ल्ड कप में 16 मुकाबले जीते हैं और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी जर्मन खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोस के 17 जीत से केवल एक जीत पीछे हैं।

Advertisment

इसके अलावा फ्रांस के खिलाफ फाइनल (FIFA World Cup Final) मुकाबले में मैदान पर उतरते ही मेस्सी सबसे अधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और जर्मन खिलाड़ी लोथर मैथॉस के 25 मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। अगर इस वर्ल्ड कप में भी मेस्सी को गोल्डन बॉल का अवॉर्ड दिया जाता है, तो वह दो बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। मेस्सी ने पहली बार 2014 में गोल्ड बॉल का खिताब जीता था। इसके अलावा मेस्सी (Messi) के पास गोल्डन बूट जीतने का भी बड़ा मौका है।

एमबापे (Kylian Mbappe) हैं मेस्सी के लिए बड़ी दीवार

अर्जेंटीना की खिताबी जीत के आगे चैम्पियन फ्रांस की टीम और उनके स्टार फुटबॉलर किलियान एमबापे (Kylian Mbappe) खड़े हैं। एमबापे (Kylian Mbappe) फुटबॉल के महान खिलाड़ियों के तौर पर मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर बढ़त बनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

Advertisment

कितनी महंगी है फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी है। इसकी कुल कीमत लगभग 144 करोड़ रुपये है। इसकी खासियत ये है कि ये 18 कैरेट सोने से बनी है और इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है।

 

General News FIFA