इस साल 21 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। उद्घाटन मैच नीदरलैंड्स और सेनेगल के बीच खेला जाना है। इस बीच खबर है कि पहले मैच के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। वर्ल्ड कप की शुरुआत एक दिन पहले यानी 20 नवंबर से होने की संभावना है और पहला मुकाबला मेजबान कतर व इक्वाडोर के बीच खेला जा सकता है।
शेड्यूल के मुताबिक कतर और इक्वाडोर के बीच ग्रुप ए का यह मुकाबला तीसरा मैच है। वहीं टूर्नामेंट के परंपरा के मुताबिक पहला मैच मेजबान टीम या पिछली बार की चैंपियन टीम खेलती है। इसलिए अगर शेड्यूल में बदलाव नहीं होता है तो वर्षों से चली आ रही फीफा वर्ल्ड कप की परंपरा टूट जाएगी।
फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा कतर को 20 नवंबर को इक्वाडोर के खिलाफ मैच खेलने की स्वीकृति देने की योजना पर विचार कर रही है। शेड्यूल में बदलाव का फैसला फीफा द्वारा किया जाएगा। बता दें कि इस साल नवंबर में शुरू होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को 8 ग्रुपों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक खेला जाना है।
यहां देखिए किस ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं-
ग्रुप ए (कतर , इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स)
ग्रुप बी इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, यूरोपियन प्ले-ऑफ (वेल्स/स्कॉटलैंड/यूक्रेन)
ग्रुप सी (अर्जेंटीना, साउदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड)
ग्रुप डी (फ्रांस, इंटर कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 1 (पेरू/यूएई/ऑस्ट्रेलिया), डेनमार्क, ट्यूनीशिया)
ग्रुप ई (स्पेन, इंटर कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 2 (कोस्टा रिका/न्यूजीलैंड), जर्मनी, जापान)
ग्रुप एफ (बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया)
ग्रुप जी (ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून)
ग्रुप एच (पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया)