Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप 2022: अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए जान की बाजी लगा देंगे ये प्लेयर्स, होगी बड़ी जिम्मेदारी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बुखार इस समय क्रिकेट के बाद सभी फैंस के सर पर चढ़ा हुआ है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वार्टर फाइनल के...

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बुखार इस समय क्रिकेट के बाद सभी फैंस के सर पर चढ़ा हुआ है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं और टीम आखिरी पड़ाव पर है। फिलहाल चार टीमें अब सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

14 और 15 दिसंबर को खेले जानें वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस वे चार टीमें हैं, जो उस स्टेज तक पहुंची हैं। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस मोरक्को से भिड़ेगा होगी।

किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है महत्वपूर्ण

फीफा वर्ल्ड कप 2022: क्रोएशिया

Advertisment

क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप 2022

 

क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे ब्राजील को हरा दिया। पांच बार की चैंपियन ब्राजील के लिए 4-2 से ये हार किसी सदमें से कम नहीं थी। जिसका अंदाजा नेमार की आंखों से बहते आंसू देखकर लगाया जा सकता है।

Advertisment

गोलकीपर लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाए। इससे क्रोएशिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इसलिए यह खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी अहम है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022: अर्जेंटीना

मेस्सी फीफा वर्ल्ड कप 2022 मेस्सी

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत से लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लग गए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी को गोल में बदला जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैड्स के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया। इसलिए इस मुकाबले में सबकी निगाहें मेस्सी पर होंगी की वह क्या करिश्मा कर दिखाते हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 : मोरक्को

यूसुफ एन नेसरी फीफा वर्ल्ड कप 2022 यूसुफ एन नेसरी

तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मोरक्को ने बड़ा उलटफेर करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। मोरक्को के डिफेंडर्स ने पुर्तगाल को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। मोरक्को की ओर से यूसुफ एन नेसरी ने एक गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ।

मोरक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है। इसलिए यूसुफ एन नेसरी वह खिलाड़ी बन सकते हैं जो टीम को फाइनल तक ले जानें में बड़ी भूमिका सकती है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022: फ्रांस

एमबापे फीफा वर्ल्ड कप 2022 एमबापे

आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फ्रांस की ओर से पहला गोल ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें मिनट में किया। उसके बाद इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया। उसके मैच के हीरो बने ओलिवियर गिरोड। गिरोड ने 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा। ऐसे में फ्रांस से एमबापे वो खिलाड़ी होंगे जिसपर सभी की निगाहें होंगी।

General News FIFA