Advertisment

अर्जेंटीना में लियोनल मेसी के फैमिली स्टोर पर गोलीबारी, मिला धमकी भरा नोट, राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा- कुछ और करना पड़ेगा

बंदूकधारियों ने मेसी के फैमिली स्टोर 'यूनिको' में कई राउंड गोलियां चलाईं और स्टोर से हमलावरों का एक धमकी भरा नोट भी मिला।

author-image
Justin Joseph
New Update
अर्जेंटीना में लियोनल मेसी के फैमिली स्टोर पर गोलीबारी, मिला धमकी भरा नोट, राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा- कुछ और करना पड़ेगा

पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को उनके गृहनगर रोसारियो में बंदूकधारियों ने धमकी दी है। बंदूकधारियों ने उनके परिवार के फूड स्टोर 'यूनिको' में तोड़फोड़ की और कई राउंड गोलियां चलाईं। इससे स्टोर को काफी नुकसान हुआ है। स्टोर से हमलावरों का एक धमकी भरा नोट भी मिला।

Advertisment

इस नोट में लिखा था, 'मेसी हम आपका इंतजार कर रहे हैं। जावकिन एक ड्रग डीलर है। वह आपकी देखभाल नहीं करने वाला है।' बता दें कि पाब्लो जावकिन रोसारियो शहर के मेयर हैं। वहीं अब अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने खुलासा किया है कि वह पीएसजी स्टार लियोनल मेसी को मिले धमकी से चितिंत हैं।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने हमले को लेकर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि वे खबर काफी परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में हिंसा को रोकने के लिए योजनाएं चल रही हैं।

Advertisment

अल्बर्टो ने कहा, '(गुरुवार को) मैं कुछ बहुत ही भयानक को सुनकर जाग गया। मैंने तुरंत मेयर पाब्लो जावकिन से संपर्क किया और मैंने सीधे चीफ ऑफ स्टाफ से बात की। मैंने उससे कहा कि कुछ और करना होगा।'

उन्होंने कहा, 'हम बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन जाहिर है, कुछ और करना होगा। हिंसा और संगठित अपराध की समस्या बहुत गंभीर है।' यह घटना मेसी के पीएसजी में वापसी की संभावना को रोक सकती है।

हालांकि, अर्जेंटीना के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पीएसजी स्टार संभवतः बचपन के क्लब नेवेल्स ओल्ड बॉयज में रिटायर हो सकते हैं। लेकिन, ऐसी उम्मीदें अब समाप्त होती दिख रही है। 35 वर्षीय खिलाड़ी वर्तमान में पीएसजी के साथ अपने अनुबंध के अंतिम महीनों में हैं और वे उनके भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

बता दें कि लियोनल मेसी ने अब तक कुल 17 गोल किए हैं और इस सीजन में सभी कम्पटीशन में पीएसजी के लिए 16 एसिस्ट किए हैं।

General News