Advertisment

फुटबॉल के महान खिलाड़ी नेमार को होगी पांच साल की जेल! फीफा वर्ल्ड कप खेलने पर लगा ग्रहण

author-image
Manoj Kumar
New Update
फुटबॉल के महान खिलाड़ी नेमार को होगी पांच साल की जेल! फीफा वर्ल्ड कप खेलने पर लगा ग्रहण

NEYMAR (image source: twitter)

फुटबॉल के महान खिलाड़ी नेमार जूनियर के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। ब्राजील की एक निवेश फर्म डीआईएस चाहती है कि नेमार को पांच साल के लिए जेल की सजा हो। दरअसल, नेमार के ऊपर आरोप है की उन्होंने कंपनी के साथ धोखा किया है और इस बात को लेकर अगले हफ्ते उनपर मुकदमा चलाया जाएगा।

Advertisment

क्या है मामला?

बात यह है कि नेमार जब सैंटोस में थे तब डीआईएस नाम की एक निवेश कंपनी ने उनके राइट्स खरीद लिए थे। कंपनी ने शर्त रखी थी की नेमार जब दूसरे क्लब में जाएंगे तो उनकी साइनिंग फीस का 40% उन्हें कंपनी को देना पड़ेगा। उसके बाद बार्सिलोना ने नेमार को साइन किया और उनकी साइनिंग काफी सुर्खियों में भी थी।

उसी साइनिंग को लेकर अब बवाल खड़ा हुआ है और निवेश कंपनी डीआईएस का मानना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और उन्होंने नेमार और बार्सिलोना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि उनसे असली साइनिंग फीस छुपाई गई है ताकि उन्हें कम पैसा देना पड़े।

Advertisment

स्टार फुटबॉलर के अलावा, उनके परिवार, बार्सिलोना, सैंड्रो रॉसेल और क्लब के उपाध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमू इस केस में दोषी पाए गए हैं।

नेमार ने इन आरोपों को बताया झूठा

नेमार अगले महीने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए ब्राजील टीम के एक प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है, लेकिन साल 2017 में स्पेन के उच्च न्यायालय में की गई  एक अपील हार चुके हैं। जिसके कारण उन्हें अब ट्राइल से गुजरना पड़ेगा।

Advertisment

स्टार फुटबॉलर नेमार को अब फीफा वर्ल्ड कप से एक महीने पहले, 17 अक्टूबर को सुनवाई के लिए जाना होगा। निवेश कंपनी ने मांग रखी है की नेमार को 5 साल की सजा हो और उनपर 10 मिलियन यूरो का जुर्माने भी लगाया जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस केस में और क्या खुलासे होते हैं।

General News FIFA